Deepika-Alia-Shraddha

फैक्ट चेकः दीपिका, आलिया और श्रद्धा की सिगरेट-शराब के साथ वायरल तस्वीरें AI-जनरेटेड हैं

Fact Check hi Fake Featured

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका, आलिया और श्रद्धा को शराब और सिगरेट के साथ देखा जा सकता है। कई यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर कर बर्थडे पार्टी का बता रहे हैं, तो कई यूजर्स इन अभिनेत्रियों की आलोचना कर रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बर्थडे क्वीन दीपिका पादुकोण + आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर = अब तक की सबसे हॉट तिकड़ी! केक, ग्लैमर और वाइब्स एकदम ज़बरदस्त! कौन पार्टी में आ रहा है?’ (हिन्दी अनुवाद)

लिंक

एक अन्य यूजर ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है। इस पोस्ट की 1 मिलियन से ज्यादा रीच है।

आर्काइव लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल हो रही तस्वीरें AI द्वारा जनरेट की गई हैं। तस्वीरों का बारीकी से विश्लेषण करने पर कई गंभीर विसंगतियां सामने आईं। पहली नजर में ये तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज के स्क्रीनशॉट जैसी प्रतीत होती हैं, लेकिन इनमें दिख रहे समय (टाइमस्टैम्प) एक-दूसरे से मेल नहीं खाते।

तस्वीरों के डेट सेक्शन में भी भारी गड़बड़ियां पाई गईं। कहीं महीना ‘1’ यानी जनवरी दर्शाया गया है, तो कहीं ‘5’ यानी मई। वहीं एक तस्वीर में तारीख “25-2026” लिखी हुई है, जो न तो जनवरी 2026 की कोई वैध तारीख हो सकती है और न ही 25 कोई महीना होता है। इसके अलावा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की उंगलियों की बनावट भी अलग-अलग दिखाई दे रही है, जो AI-जनरेटेड तस्वीरों की एक आम पहचान है। इन सभी विसंगतियों को यहां दिए गए ग्राफिक्स में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

इसके अलावा हमारी टीम ने इन तस्वीरों की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। जांच में परिणाम सामने आया कि ये दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की ओरिजिनल तस्वीरें नहीं हैं, बल्कि ये AI-जनरेटेड हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर वायरल तस्वीरें AI-जनरेटेड हैं।