अमेरिकी सेना वेनेजुएला में ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठाकर ले गई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर कर चर्चाएं की जा रही हैं। एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वेनेजुएला में लोग नशे की हालत में डूबे हुए थे और यहां नशीले पदार्थों की तस्करी भी की जाती है।
मिस्टर त्यागी नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वेनेज़ुएला की हालत है—जहाँ दुनिया का सबसे ज़्यादा तेल होने के बावजूद पूरा देश या तो नशे की तस्करी करता है या नशे में डूबा रहता है। खाने के लिए जब सरकार दे ही देती है, तो फिर कुछ करने की ज़रूरत ही क्या रह जाती है। यह देश मुफ़्तखोरी की वजह से बर्बाद हुआ है।’

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को वेनेजुएला में नशे में डूबे हुए लोगों का बताते हुए शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वेनेजुएला का नहीं है। यह वीडियो अमेरिका के फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके का पुराना वीडियो है। इस वीडियो को Catch Up नामक एक यूजर द्वारा 10 सितंबर 2023 को फिलाडेल्फिया का बताते हुए शेयर किया गया है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को फिलाडेल्फिया का बताकर शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
वहीं हमने वीडियो के बारे जांच के लिए वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में एलेगहेनी स्टेशन का बोर्ड दिख रहा है। हमने जांच में पाया कि एलेगहेनी स्टेशन, केंसिंग्टन-फिलाडेल्फिया में स्थित है। हमने गूगल मैप उसी लोकेशन को सर्च किया और पाया कि यह स्टेशन केंसिंग्टन में ही स्थित है, जिसे यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।

आप यहां दिए जा रहे गूगल मैप में एलेगहेनी स्टेशन और ब्रिज को देखा जा सकता है। इसके अलावा हमारी टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य स्थानों जैसे Saman Laundromat Coin-Op को गूगल मैप पर लोकेट किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो वेनेजुएला का नहीं है। यह वीडियो अमेरिका के फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके का पुराना वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

