Delhi iPhone truck accident

फैक्ट चेकः दिल्ली में I-Phone से भरी ट्रक के हादसे का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ट्रक हादसे के बाद कई आई-फोन्स सड़क पर बिखरे दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स और पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है। इस वीडियो को दिल्ली में आईफोन लदे दो ट्रकों के बीच टक्कर होने का बताकर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी कहता है, ‘दिल्ली में ऐसा हादसा मैंने पहली बार देखा है।’

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘दो ट्रक आपस में टकरा कर पलट गए हैं, दोनों ट्रक आईफोन से भरे थे,,, अब जिसको आईफोन लेना है वो पहुंच जाए दिल्ली और लूट ले iphone17’

लिंक

वहीं इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने इस वीडियो को 24 दिसंबर 2025 को पोस्ट करते हुए इसे दिल्ली का बताया है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है। हमारी टीम ने वीडियो को गौर से देखने पर पाया कि वीडियो में दिख रही कारों और ऑटो के नंबर बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के सिपाही के पीछे बैरिकेड्स पर Delhi Police की स्पेलिंग में अचानक से डी (D) बदलकर आई (I) हो जाता है।

इसके बाद आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांस 98.2 प्रतिशत है।

वहीं, DFRAC की टीम ने इस मामले पर और ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रुम में फोन किया। पुलिस ने हमें बताया कि ऐसा कोई हादसा उनके संज्ञान में नहीं आया है। इसके अलावा, हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर shivaji_vlogs_ का अकाउंट भी देखा। हमें इस अकाउंट्स पर पोस्ट सड़क हादसे में आई-फोन के बिखरे होने की कई वीडियो मिली, जो अलग-अलग लोकेशन की बताकर शेयर की गई है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर ट्रक हादसे के बाद सड़क पर बिखरे आई-फोन का शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। दिल्ली में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।