AI-generated

फैक्ट चेकः शाकाहारी ब्राह्मण होटल में पेट पर भटूरे बेलते शख्स का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर होटलों में साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाते हुए अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स को अपने पेट पर भटूरे बेलकर कड़ाही में तलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुदामा नामक यूजर ने लिखा, ‘शुद्ध शाकाहारी ब्राह्मण भोजनालय…..। यहां साफ सफाई का एकस्ट्रा ध्यान रखा जाता हैं. बिना प्याज लहसुन वाले सात्विक भोजन के लिए जरूर पधारे…. आपका अपना शुद्ध शाकाहारी भोजनालय…।’

लिंक

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मुस्लिम नहीं है, नहीं तो अभी तक मीडिया में खबर फैलती मुस्लिम गंदे होते है ऐसे खाना शरीर के लिए नुकसान है पसीने से बना रहे।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह भारत के किसी होटल का वास्तविक वीडियो नहीं है, बल्कि इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाया गया है। हमारी टीम ने जांच के दौरान पाया कि जो शख्स पेट पर भटूरे बेल रहा है, वह पहले कड़ाही में बेलन डालता है, जो भटूरा बन जाता है, जो किसी वास्तविक वीडियो में नहीं हो सकता है।

वहीं हमारी टीम ने जब इस वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की, तो परिणाम सामने आया कि इस वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांस 66.7 प्रतिशत हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पेट पर भटूरे बेलते शख्स का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। यह भारत के किसी होटल का वास्तविक वीडियो नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।