फैक्ट चेक: असम में बांग्लादेशियों की पिटाई का दावा भ्रामक, वीडियो गुजरात का निकला

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को लाठीयों से कुछ युवकों को बीच सड़क पर पीटते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान करीब में पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई देते है। वायरल वीडियो असम का बताया जा रहा है। वहीं जिन युवकों की पिटाई हो रही है। वह बांग्लादेशी बताए जा रहे है।

वायरल वीडियो को केप्शन देते हुए लिखा गया कि आसाम में बांग्लादेशी का इलाज होना शुरू हो गया है. और अब मैं यही कहूंगा सभी से जैसे बांग्लादेशी ने हमारे भाईयों के साथ किया है वैसे अब हमें बांग्लादेशीयो के साथ करना चाहिए जय भगवान परशुराम (B) પાલનપુર મીડિયા

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर प्रशांत राज मन ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि असम में बांग्लादेशियों का इलाज बहुत ही जबरदस्त तरीके से चालू है भाइयों। देख कर मजा आये तो लिखो कमेंट में जय जय श्री राम

Source: X

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर मिला। फेसवुक पर वायरल वीडियो को 27 दिसंबर 2025 को पालनपुर मीडिया के द्वारा शेयर किया गया था।

Source: Facebook

साथ ही वीडियो के बारे में गुजराती भाषा में लिखा गया कि પાલનપુરના ભરતભાઈ ચૌધરીના મર્ડર કેસમાં પોલીસ દ્વારા તપાસને વધુ મજબૂત બનાવવા માટે આરોપીઓને ઘટના સ્થળે લાવીને રીકન્સ્ટ્રક્શન કરવામાં આવ્યું. ગઠામણ પાટિયા નજીક રામદેવ હોટેલ પાસે આવેલા પાર્લર પર ૨૦ ડિસેમ્બરની રાત્રે બનેલી આ ઘટનાના સમગ્ર ક્રમને આરોપીઓ પાસેથી ફરી રજૂ કરાવવામાં આવ્યો હતો, જેથી ઘટનાની હકીકત સ્પષ્ટ બની શકે. આ રીકન્સ્ટ્રક્શન પ્રથમ પહેલા એરોમા સર્કલ કરવામાં આવ્યું હતું. જેમાં પોલીસ દ્વારા બજાર વચ્ચે જ દાખલો બેસી શકે તે માટે જાહેર જનતામાં આરોપીઓને લાવવામાં આવ્યા હતા. બનાસકાંઠા જિલ્લાના વધુ સમાચારો અને અપડેટ્સ માટે (अनुवाद – पालनपुर के भरतभाई चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस जांच को मजबूत करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर लाई। 20 दिसंबर की रात घटमान पाटिया के पास रामदेव होटल के पास पार्लर में हुई घटना का पूरा सीक्वेंस आरोपियों से रीक्रिएट किया गया, ताकि घटना के तथ्य साफ हो सकें। यह रीकंस्ट्रक्शन सबसे पहले अरोमा सर्कल में किया गया। जिसमें आरोपियों को लोगों के सामने लाया गया ताकि पुलिस बीच बाजार में बैठ सके। बनासकांठा जिले से और खबरों और अपडेट के लिए)

Source: ETV

वहीं आगे की जांच में हमें घटना से जुड़ी ईटीवी भारत की एक अन्य रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि पालनपुर के गदलवाड़ा के एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों को आज पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर रीक्रिएशन किया। जिसमें मौजूद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और मांग की कि इन लोगों को सख्त से सख्त सजा और मौत की सजा दी जाए। घटना के रीक्रिएशन के दौरान पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ही लाठियों से पीटा।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि वीडियो आसाम का नहीं बल्कि गुजरात का है। वीडियो का बांग्लादेश और अवैध घुसपेठियो से कोई सबंध नहीं है।