AI-generated video

फैक्ट चेकः नाली के पानी खाना पकाते मुस्लिम शख्स का AI-जनरेटेड वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम शख्स नाली के पानी से खाना पका रहा है। यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं। डॉ. जफीरा सेलेना नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये जाहिल कौम न सुधरे हैं न सुधरेंगे।’

लिंक

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी सांप्रदायिक दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है, जिसे मुस्लिम व्यक्ति के साथ जोड़कर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। हमारी टीम ने वीडियो की जांच AI-डिटेक्टर टूल्स हाइव मॉडरेशन और डीपफेक-ओ-मीटर पर की। इन AI-टूल्स की जांच में परिणाम सामने आया कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो वास्तविक नहीं है, यह AI-जनरेटेड वीडियो है, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।