AI-Generated

फैक्ट चेकः जुगाड़ मशीन से हवा में उड़ते शख्स के जमीन पर गिरने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जुगाड़ की मशीन से हवा में उड़ने की कोशिश करता है, तभी अचानक वह जमीन पर गिर जाता है। यूजर्स इस वीडियो को आरक्षण लाभार्थियों से जोड़ते हुए शेयर कर तंज कस रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए Anuj Agnihotri Swatntra नामक एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने लिखा, ‘आरक्षण बालो ने सबसे सस्ता और सरल हेलीकाप्टर का आविष्कार कर लिया है।’

लिंक

यह वीडियो एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है, हालांकि इन यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन दिए हैं। इन पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है। इस वीडियो को AI टूल्स के माध्यम से बनाया गया है। हमारी टीम ने AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जब इस वीडियो की जांच की परिणाम सामने आया कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है। रिजल्ट में वायरल वीडियो के 94.3% AI-जनरेटेड होने के चांस पाए गए।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं है। यह वीडियो AI-जनरेटेड है और इसे आरक्षण लाभार्थियों से जोड़ते हुए भ्रामक दावा किया गया है।