सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी को पुलिस पर खड़े ट्रक के ऊपर अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। हाथी ट्रक के ऊपर गिरने के बाद फिर पलटी खाकर नीचे बह रही नदी में गिर जाता है।

Source: X
इसके अलावा एक अन्य वेरिफ़ाई यूजर क्रेज़ी मुमेंट ने इंग्लिश में लिखा कि Heart-stopping moment an elephant collapses right onto a moving truck! (अनुवाद – दिल दहला देने वाला पल जब एक हाथी चलते हुए ट्रक पर गिर गया!)

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर आलमी किताब ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि سقوط فيل ضخم على شاحنة مليئة بالركاب !! (अनुवाद – एक बड़ा हाथी यात्रियों से भरे ट्रक पर गिर गया!!)

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को इस तरह के दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक यूट्यूब पर वीडियो मिला। ये वीडियो 03 दिसंबर 2025 को यूजर @MonkeyStreetCheff द्वारा शेयर किया गया था। इस दौरान वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि लाइव हाथी ट्रक पर गिर गया दुर्घटना

Source: Youtube
आगे जांच को बढ़ाते हुए हमने यूजर @MonkeyStreetCheff के अन्य वीडियो की भी जांच की। इस दौरान सामने आया कि इस तरह के कई अन्य एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट किये हुए थे। ये वीडियो एक मंकी के केरेक्टर से जुड़े थे। जो भिन्न-भिन्न वीडियो में अलग-अलग डिश बनाता है।

ऐसे में हमने वायरल वीडियो की एआई डिक्टेक्टर टूल हाईव मोड्रेशन से जांच की। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। वायरल वीडियो की एआई निर्मित होने कि संभावना 86 फीसद है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। वायरल वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।

