सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। ये तस्वीर किसी धार्मिक स्थल की दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर किसी मंदिर की है। जिसे दरगाह में बदल दिया गया है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर अंकित त्रिवेदी ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा कि साफ़ तौर पर यह एक #मंदिर है जिसे #दरगाह में बदल दिया गया है। #Thiruparankundram

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर चंद्रा ने वायरल तस्वीर को शेयर कर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्योंकि तिरुपुरमकिंद्रम पहाड़ी पर बनी दरगाह ऐसी दिखती है?

Source: X
इसके अलावा एक अन्य वेरिफाइड यूजर गुडुम्बा सत्ती ने वायरल तस्वीर को लेकर लिखा कि साफ़ तौर पर यह एक मंदिर है जिसे दरगाह में बदल दिया गया है। #Thiruparankundram
फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर Thiruparankundram, Dargah कीवर्ड को सर्च किया। इस दौरान हमें पता चला कि वायरल तस्वीर तमिलनाडु के मदुरै जिले की तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर मौजूद मशहूर सिकंदर दरगाह की है। यह एक प्रसिद्ध इस्लामी दरगाह है, जिसमें इस्लामी संत सुल्तान सिकंदर बदुशाह शहीद की कब्र है।

आगे की जांच में हमें द हिन्दू का एक आर्टिकल मिला। जिमसे तमिलनाडु सरकार के म्यूज़ियम डायरेक्टर द्वारा पब्लिश की गई किताब ‘तमिलनाडु में इस्लामिक वास्तुकला’ के हवाले से बताया गया कि तमिलनाडु में मस्जिद, दरगाह और अन्य धार्मिक स्थलों के निर्माण में स्थानीय द्रविड़ शैली में बनाए गए है। कई मस्जिदों और मकबरों के खंभे, बीम, कॉर्निस और दूसरे हिस्से (लोकल) द्रविड़ शैली में बने हैं। इसकी पुष्टि तमिलनाडु सरकार की फैक्ट चेक यूनिट के फैक्ट चेक से भी होती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर तमिलनाडु के मदुरै जिले की तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर मौजूद मशहूर सिकंदर दरगाह की है। इस दरगाह के निर्माण में स्थानीय द्रविड़ शेली का इस्तेमाल किया गया है।

