Indira Gandhi

फैक्ट चेकः इंदिरा गांधी से ‘आपातकाल’ पर सवाल पूछते पत्रकार का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check Featured Misleading

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जब पत्रकार ने इंदिरा गांधी से आपातकाल पर सवाल पूछा था, तब वह जवाब नहीं दे पाई थीं। पत्रकार सवाल करता है, ‘आपातकाल लगाकर आपने किसका लोकतंत्र बचाया था? देश या अपनी कुर्सी का? इंदिरा जी, जवाब दीजिए।’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अरुण यादव नामक यूजर ने लिखा, ‘इस सवाल पर ‘मैडम’ के पास कोई जवाब नहीं था!’ इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1 लाख 17 हजार से ज्यादा बार लाइक और 24 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

लिंक

वहीं इंदिरा गांधी के इंटरव्यू वाले इस क्लिप को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी कई यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि इंदिरा गांधी का वायरल वीडियो किसी वास्तविक इंटरव्यू की क्लिप नहीं है। यह AI-जनरेटेड क्लिप है। हमारी टीम ने AI-डिटेक्टर डूल हाइव मॉडरेशन पर इसकी जांच की। जांच में परिणाम सामने आया कि इस क्लिप के AI-जनरेटेड होने के चांस 99.8 प्रतिशत हैं।

इसके बाद हमारी टीम ने और ज्यादा जानकारी के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन से संपर्क किया। प्रशांत टंडन ने बताया कि वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है और यह वास्तविक इंटरव्यू प्रतीत नहीं होता है। इंदिरा गांधी ने आपातकाल के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए थे और ऐसा कुछ रिकॉर्ड में नहीं मिलता है, जैसा वायरल वीडियो में दिखाया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी का वायरल इंटरव्यू क्लिप AI-जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।