फैक्ट चेक: क्या मुस्लिम महिला ने दिया तीन आंख वाले बच्चे को जन्म? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Generative AI Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो किसी अस्पताल का है। वीडियो में एक महिला और उसकी गोद में एक बच्चा दिखाई दे रहा है। हालांकि ये बच्चा अजीबोगरीब है। वीडियो में बच्चे के दो नहीं बल्कि तीन आंखें है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर आशकीन फातिमा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि तीन आंखों वाले बच्चो को जन्म दी है एक मां ने आप लोग वीडियो में देख सकते है

Source: X

वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर इंडस्टोरीज़ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इस दुनियां में रब्ब का कुदरती नेयमत यह पहला आता फ़रमा है । माशाअल्लाह,, यह कितना प्यारा बच्चा है जो रबने इन खातुन से तीन आंखों वाले बच्चो को जन्म दी है इस मां ने आप लोग वीडियो में देख सकते है। #newborn #cutie #Born #babyboy #uominiedonne #AHOF #motherson #Indstorys‘cc@AashqinE

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

Source: india.com

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिली। लेकिन इन मीडिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से वीडियो के एआई टूल्स से संभावित निर्मित होना बताया है।

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो की एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन से की। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई निर्मित है। वीडियो के  एआई निर्मित होने की संभावना 99.99 फीसद है।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो एआई निर्मित है। वायरल वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।