DK Shivakumar and Chandrababu Naidu

फैक्ट चेकः डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच मतभेद की खबरें सुर्खियों में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर डीके शिवकुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद कर्नाटक में खेला होने की संभावना है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ओसियन जैन नामक यूजर ने लिखा, ‘खेला होबे, अमित शाह जी ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है अब तो कर्नाटक भी गयो’

लिंक

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को कर्नाटक में खेला होने के दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि 2023 का है। इस वीडियो को SumanTV News द्वारा 28 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।

वहीं आगे की जांच पर हमें डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात की दिसंबर 2023 की द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस और एनडीटीवी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें बताया गया है, “कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के बीच गुरुवार को बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पर हुई मुलाकात ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में 2024 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी। दोनों की मुलाक़ात उस समय हुई जब नायडू अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम जाने के लिए हवाई अड्डे पर उतरे, जबकि शिवकुमार कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए नागपुर जा रहे थे।”

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर डीके शिवकुमार और एन.चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का वीडियो पुराना है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।