सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद का ‘असली मलतब’ बताया, जिस पर पीएम मोदी सिर ने हिलाते हुए सहमति जताई। वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, ‘मैं इस्लामिक रिलीजन का हूं, मैं मुस्लिम हूं। हमारे में एक वर्ड है, जो बहुत मिसयूज होता है जिहाद। जिहाद का भी थॉट प्रोसेस बिल्कुल यही है कि हमारे अंदर जो बुरी सोच है उसको काउंटर करना, उसके लिए लड़ना, उसे जिहाद कहते हैं। बाहर सड़कों पर लोगों को मारने को जिहाद नहीं कहते।’
वीडियो शेयर करते हुए मिस्टर कूल नामक यूजर ने लिखा, ‘दुनियाँ का सबसे अमीर और बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान। प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने जिहाद का असली मतलब समझा रहे हैं और प्रधानमंत्री जी सहमति जाहिर करते हुए सिर हिला रहे। The king‘

शाहरुख खान के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद पर बात नहीं की है, बल्कि उन्होंने महात्मा गांधी और स्वच्छ भारत सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। हमें शाहरुख खान का पूरा बयान Hindustan Times के यूट्यूब पर 20 अक्टूबर 2019 को पोस्ट मिला। इस वीडियो में कहीं भी शाहरुख खान को जिहाद पर बोलते नहीं देखा जा सकता है।
इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, ”गांधी जी 2.0 वही है : पीएम मोदी के इवेंट में शाहरुख खान… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से मुलाकात की। यह इवेंट बॉलीवुड को एमके गांधी का संदेश फैलाने के लिए बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। शाहरुख खान, आमिर खान और सोनम कपूर समेत कई एक्टर मौजूद थे। शाहरुख खान ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि भारत को ‘गांधी जी 2.0′ की ज़रूरत है। जिसकी हमें ज़रूरत है’
वहीं जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने शाहरुख खान की जिहाद पर की गई टिप्पणी की पड़ताल की। हमने पाया कि tejgyan नामक यूट्यूब चैनल पर 17 नवंबर 2011 को एक वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो के 9 मिनट 30 सेकेंड से 9 मिनट 50 सेकेंड के ड्यूरेशन में शाहरुख खान के जिहाद पर वायरल हिस्से को सुना जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वायरल वीडियो एडिटेड है। शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद पर टिप्पणी नहीं की थी। शाहरुख खान ने यह टिप्पणी किसी और इवेंट में की थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

