Boxer Nupur Sheoran

फैक्ट चेकः बॉक्सर नूपुर श्योराण का वीडियो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक महिला बॉक्सर को मीडिया से रूबरू होकर सिल्वर मेडल जीतने की बात करते हुए देखा जा सकता है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया है कि यह महिला बॉक्सर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता है।

यूजर ने वीडियो के साथ अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘रवीना टंडन की बेटी राशा थंडानी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में 80+ कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख महिला बॉक्सर, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नहीं हैं। यह हरियाणा के भिवानी के उमरवास गांव की रहने वाली बॉक्सर नूपुर श्योराण हैं, जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 में गोल्ड मेडल जीता है। हमें ओरिजिनल वीडियो न्यूज एजेंसी ANI के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर 16 सितंबर 2025 को पोस्ट मिला।

नूपुर श्योराण का यह वीडियो तब का है, जब उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीता था। ANI ने पोस्ट में जानकारी दी गई है, ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतने पर नूपुर श्योराण ने कहा, “देश के लिए मेडल लाकर बहुत अच्छा लग रहा है… मैं नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में देश के लिए गोल्ड लाऊंगी…।’ अब नूपुर ने अपने वादे को पूरा करते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 में गोल्ड मेडल जीता है।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नहीं है। यह वीडियो बॉक्सर नूपुर श्योराण का है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।