Aaj Tak anchor Shweta Singh

फैक्ट चेकः ‘आज तक’ की एंकर श्वेता सिंह ने EVM धांधली की खबर नहीं दी, वायरल वीडियो डिजिटली अल्टर्ड है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल ‘आज तक’ की एंकर श्वेता सिंह की बिहार चुनाव की कवरेज का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में ईवीएम से धांधली की बात कही जा रही है। यह दावा भी किया जा रहा है कि बिहार चुनाव में जिस ईवीएम में जनता ने वोट डाले थे, उसकी मतगणना नहीं हुई, बल्कि पहले से ही स्ट्रांगरूम में रखे ईवीएम से मतगणना हुई है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार चुनाव: एक ही नंबर के दो दो EVM. एक में हुआ मतदान और दूसरे से हुई मतगणना. इन सब घोटाले में ECI का मुख्य योगदान तो ऐसे पक्की हो रही भाजपा की “जीत”

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो डिजिटली अल्टर्ड है। आज तक पर श्वेता सिंह ने ईवीएम धांधली की कोई खबर नहीं दी है। ओरिजिनल वीडियो में श्वेता सिंह ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाए गीत की खबर दी थी।

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ओरिजिनल वीडियो आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 नवंबर को अपलोड मिला।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर श्वेता सिंह का वायरल वीडियो डिजिटली अल्टर्ड है। श्वेता सिंह ने बिहार चुनाव में ईवीएम धांधली की खबर नहीं दी है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।