bihar protest

फैक्ट चेकः जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा का वीडियो बिहार में ECI-BJP के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर भारी भीड़ जुटी है। यूजर्स इस वीडियो को बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर अंग्रेजी भाषा में टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘बिहार में चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन’

इस वीडियो को तमिल भाषा में कैप्शन के साथ एक यूजर ने शेयर किया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘बिहार चुनाव में धांधली की निंदा. चुनाव के बाद लोगों ने चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया..फासीवाद के खिलाफ इस लड़ाई को पूरे देश में फैलने दें. देखें और फैलाएँ’

लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी बिहार में बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन का बताते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं है। यह वीडियो सितंबर में सिंगर जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा का वीडियो है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ilovebongaigaon नामक यूजर ने 21 सितंबर 2025 को पोस्ट किया है।

लिंक

हमारी टीम ने जांच के दौरान यह भी पाया कि इस इंस्टाग्राम पेज को सिमोन चौधरी @siimon_choudhury द्वारा संचालित किया जाता है। इसके बाद हमने सिमोन चौधरी से संपर्क किया। सिमोन ने हमें बताया कि यह गुवाहाटी में जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा का वीडियो है और पूरे वीडियो में जुबिन के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले वाहन को भी देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं है। यह गुवाहाटी में सिंगर जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।