फैक्ट चेक: रहस्यमयी जीव से लड़ते कुत्ते का वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check Fact Check hi Featured Generative AI hi Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ते को एक अजीबो-गरीब जीव से लड़ते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये असली फुटेज है और फुटेज में दिखाई दे रहा कोई रहस्यमयी जीव है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर सरकारी अध्यापक ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि पहली नज़र में लगा किसी हॉरर मूवी का सीन है… लेकिन ये तो असली फुटेज है! ये जो भी है इंसान नहीं लगता, और न ही आम ‘रहस्यमयी जीव’। वीडियो देखने के बाद आपकी राय ज़रूर जानना चाहूँगा… ये आखिर है क्या?

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को सबसे पहले कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें मूल वीडियो यूट्यूब पर मिला। यूट्यूब पर इस वीडियो को यूजर @Odd Cam द्वारा 02 नवंबर 2025 को शेयर किया गया था। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि स्किनवॉकर ने खतरनाक कुत्ते से खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया #स्किनवॉकर #सीसीटीवीकैमरा #स्किनवॉकरअटैक #कुत्ता

Source: Youtube

आगे की जांच में हमने यूजर @Odd Cam की भी जांच की। इस दौरान  हमें इस तरह के कई अन्य अजीबोगरीब वीडियो मिले। जो मन में शंका उत्पन्न करते है।

ऐसे में हमने वायरल वीडियो की एआई डिक्टेक्टर टूल हाईव मोडरेशन से जांच की। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। जिसकी संभावना 89.9 फीसदी है।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है और इसका वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।