फैक्ट चेक: क्या तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत? पुरानी तस्वीर शेयर कर किया गया भ्रामक दावा

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading Misleading-en

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में वह एक अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे है। उन्होने ऑक्सीज़न मास्क भी पहना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है। अब उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर शौर्य मिश्रा ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा कि ये_तो_होना_ही_था … “तेजप्रताप जी की तबीयत बिगड़ने की खबर वाकई चिंताजनक है। हम सब प्रार्थना करते हैं कि तेजप्रताप जी जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर मज़बूती के साथ पुनः मिलजुल कर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए लयबन्द हो ईश्वर उन्हें हिम्मत, ऊर्जा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूरा बिहार और देश उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है। @TejPratapYadav

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर डब्लु सिंह डेंजर ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा कि तेज प्रताप जी की तबीयत बिगड़ने की खबर वाकई चिंताजनक है‚ हम सब प्रार्थना करते हैं कि तेजप्रताप जी जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर मज़बूती के साथ पुनः मिलजुल कर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए लयबन्द हो। ईश्वर उन्हें हिम्मत‚ ऊर्जा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें‚ पूरा बिहार और

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

Source: India TV

वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर न्यूज़ वेबसाइट इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में मिली। 15 मार्च 2024 को पब्लिश इस रिपोर्ट में बताया गया कि तेज प्रताप यादव ने लो ब्लड प्रेशर के साथ सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

Source: Zee News

इसके अलावा इस बारे में हमें ज़ी न्यूज़ की भी एक अन्य रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में तेज प्रताप को पटना के राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 15 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को अचानक उनके सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

निष्कर्ष:

वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है। बल्कि एक साल से भी ज्यादा पुरानी है।