Bajrang Dal

फैक्ट चेकः गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता से भारी मात्रा में बम-बारूद बरामद होने का दावा भ्रामक है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद, बम का जखीरा और हथियार बरामद किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बरामद सामग्री के साथ पुलिस की टीम है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए आफरीन रिजवी नामक यूजर ने लिखा, ‘गाज़ियाबाद मे छापेमारी मे बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से भारी मात्रा मे बारूद, बम का ज़खीरा और इतना हथियार बरामद हुआ का पूरा शहर खत्म करने के लिए काफी है। लेकिन गोदी प्रचार तंत्र में सन्नाटा !’

लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि हाल-फिलहाल में गाजियाबाद में किसी बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर से बम-बारूद बरामद होने की घटना नहीं हुई है। दरअसल यह वीडियो अक्टूबर 2022 का है। हमें इस वीडियो के बारे में दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि गाजियाबाद में झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया।

लिंक

आगे की जांच करने पर हमें POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD की एक पोस्ट मिली, जिसमें विस्फोटक पदार्थ मिलने के बारे में बताया गया है। पुलिस ने बताया था कि थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्मित करने वाले 01 अभियुक्त को मय भारी मात्रा मे अर्द्धनिर्मित/निर्मित विस्फोटक पटाखा सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले पर रिजवान नामक शख्स को गिरफ्तार किया था, जबकि दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव नामक आरोपी फरार हो गए थे।

वहीं और ज्यादा जानकारी के लिए हमारी टीम ने लोनी पुलिस थाने से संपर्क किया। पुलिस ने हमें बताया कि हाल-फिलहाल में भारी मात्रा में बम-बारूद या हथियार बरामद होने की कोई घटना नहीं हुई है। यह मामला वर्ष 2022 का है, जब अवैध पटाखे की बनाने की सामग्री बरामद की गई थी। उस वक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई थी।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि हाल-फिलहाल में गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर से बम-बारूद बरामद होने की घटना नहीं हुई है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।