Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi

फैक्ट चेकः मल्लिकार्जुन खड़गे का राहुल गांधी पर निशाना साधने का भ्रामक दावा किया गया

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘खड़गे जी का बगावती सुर। आपको राहुल गांधी के लिए ऐसा बोलना शोभा नहीं देता।’ इस वीडियो में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये लोग जाकर हजारो रुपए खर्च करके कॉम्पीटिशन में डुबकियां मार रहे हैं। और जब तक वो टीवी में अच्छा नहीं आता, तब तक डुबकी मारते रहते हैं। तो ऐसे लोगों से देश का भलाई होने वाला नहीं है।’

लिंक

इसके अलावा खड़गे के इस बयान को एक अन्य यूजर द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान हाल-फिलहाल का नहीं है। यह बयान जनवरी के महीने में कुंभ के दौरान का है, जिसे हाल ही में राहुल गांधी का बिहार में मछुआरों के साथ डुबकी लगाए जाने से जोड़कर भ्रामक दावा किया गया है। खड़गे के पूरे बयान को एनडीटीवी और लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल के शॉर्ट सेक्शन में देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की आलोचना नहीं की है। उनका बयान पुराना है और कुंभ के दौरान का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।