फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अभिसार शर्मा को यह न्यूज पढ़ते हुए सुना जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने बिहार चुनाव में ईवीएम बैन का ऐतिहासिक फैसला दिया है और अब बिहार में बैलट पेपर से चुनाव होंगे। ईवीएम बैन के इस फैसले का तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने स्वागत किया है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने बिहार चुनाव में ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित नहीं मिली, क्योंकि अगर ईवीएम पर प्रतिबंध का फैसला सुनाया गया होता, तो यह खबर मीडिया की मुख्य हेडलाइंस में होता। वहीं हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए ईवीएम से वोटिंग हो रही है।

वहीं आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने इस वीडियो को AI-जनरेटेड वीडियो करार दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा भी, ‘AI के जरिए बनाए गए वीडियो बहुत खतरनाक हो गए हैं. @YouTubeIndia का शुक्रिया के वो तुरंत ऐसी FAKE न्यूज पर एक्शन लेता है। मगर @facebook में ज़ोरदार तरीके से Fake न्यूज चल रहा है। शिकायत के बावजूद यह चैनल बने हुए हैं।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। अभिसार शर्मा ने ऐसी कोई न्यूज प्रकाशित नहीं की है। वहीं यह दावा भी फेक है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव में ईवीएम पर प्रतिबंध लगाकर बैलट पेपर से चुनाव कराने का आदेश दिया है।

