बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा दम-खम चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह का बताया जा रहा है। वीडियो में मनजिंदर सिंह के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले मौजूदा सरकार की छवि को चमकाने के लिए सीमा पर अभ्यास किया जा रहा है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर The Whistle Blower ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज़: बीकानेर, राजस्थान | दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह कहते हैं, “हम सभी जानते हैं कि ये तथाकथित सीमा अभ्यास बिहार चुनाव से पहले मौजूदा सरकार की छवि को चमकाने के लिए राजनीतिक लाभ के लिए किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे क्योंकि हम पेशेवर सैनिक हैं, भगवा भीड़ नहीं।”

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य पाकिस्तानी यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहाँ पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान हमे वीडियो में न्यूज़ एजेंसी IANS का लोगो दिखाई दिया। ऐसे में हमने X पर IANS के आधिकारिक हैंडल को देखा। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो मिला। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था – बीकानेर, राजस्थान: सप्त शक्ति कमांड के मनजिंदर सिंह कहते हैं, “भारतीय सेना ‘न्यू नॉर्मल’ की राजनीतिक दिशा का अनुसरण कर रही है, जिसके तहत देश पर किसी भी आतंकी कार्रवाई को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा। और सेना को ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए तैयार रहना होगा… इसके लिए बहुत सारी तकनीकें और क्षमताएँ पेश की गई हैं… हमारा ध्यान अधिकतम रात्रि प्रशिक्षण पर है, इसलिए हम 70% प्रशिक्षण रात में और 30% दिन में कर रहे हैं…”
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वीडियो में मनजिंदर सिंह बिहार चुनाव को लेकर नहीं, बल्कि आतंकी कार्रवाई के खिलाफ सेना को तैयार रहने से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

