Digital Hate Against Hindus

डिजिटल हेट एक्सपोज़:हिन्दू देवी-देवताओं और भारत के खिलाफ वैश्विक ऑनलाइन ट्रोल नेटवर्क का खुलासा

Featured Hate MONITOR

सोशल मीडिया सिर्फ़ विचारों की अभिव्यक्ति और कंटेंट क्रिएशन का माध्यम भर नहीं रहा, बल्कि हेट फैलाने का एक संगठित इकोसिस्टम भी बन चुका है। DFRAC की इस विशेष जांच में उस डिजिटल नेक्सस का पर्दाफाश किया गया है, जो हिंदू समुदाय और उसकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ नफरत फैलाने में सक्रिय है। महीनों की मॉनिटरिंग और गहन विश्लेषण के बाद जो तस्वीर सामने आई, वह बताती है कि यह अभियान आकस्मिक नहीं बल्कि योजनाबद्ध और संगठित है।

जांच के दौरान कई ऐसे एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स सामने आए हैं, जो लगातार हिंदू धर्म, देवी-देवताओं और धार्मिक परंपराओं पर अपमानजनक टिप्पणियां और व्यंग्यात्मक सामग्री पोस्ट करते हैं। इन अकाउंट्स की भाषा, हैशटैग्स और शेयरिंग पैटर्न यह संकेत देते हैं कि यह नेटवर्क किसी एक देश या विचारधारा तक सीमित नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक डिजिटल गठजोड़ का हिस्सा है। इनके ज़रिए न केवल धार्मिक समुदायों के बीच अविश्वास बढ़ाया जा रहा है, बल्कि भारत की सामाजिक संरचना और विदेशों में रह रहे भारतीयों को टारगेट कर उनको कमजोर करने की कोशिश भी की जा रही है।

ऑनलाइन हेट प्रोपेगेंडा में शामिल प्रमुख चेहरेः

DFRAC की जांच में मुख्य रूप से 10 प्रमुख एक्स यूजर्स सामने आए हैं, जो इस नेक्सस में शामिल हैं। इन यूजर्स में (1) इंडिया 101, (2) इंडिया सुपरपावर, (3) इंडिया टेकिंग एलएस, (4) अतातुर्क, (5) होमो पजीत्स, (6) जाइक्लोन बी, (7) सार, (8) नो कॉन्टेक्स्ट जीत्स, (9) एक्स हिन्दू श्री हनुमान और (10) लॉर्ड पजीत शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स फर्जी प्रोफाइल्स के पीछे संचालित हैं, जिनकी नेटवर्किंग विदेशी हैंडल्स से जुड़ी पाई गई है। वे अक्सर सामूहिक रूप से हिन्दूओं और भारतीयों के खिलाफ प्रोपेगेंडा कंटेंट का प्रसार करने, हिन्दू त्योहारों का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक कमेंट करने और उनकी आस्थाओं को विकृत रूप में प्रसारित करने की रणनीति पर काम करते हैं।

नेक्सस में शामिल है पाकिस्तानी यूजरः   

DFRAC की जांच में यह भी सामने आया कि हिन्दूओं के खिलाफ इस डिजिटल हेट नेक्सस का एक हिस्सा भारत के बाहर से संचालित हो रहा है। इन दस प्रमुख अकाउंट्स में से एक यूजर की गतिविधियों की जांच में हमने इसको पाकिस्तान से जुड़ा होना पाया। इस पाकिस्तानी यूजर के पोस्ट्स में हिंदू धर्म के प्रति उपहास और नकारात्मक चित्रण के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक एकता पर भी निशाना साधा जाता है। यह यूजर न केवल स्वयं नफरत फैलाने वाला कंटेंट बनाता है, बल्कि अन्य अकाउंट्स को रीट्वीट, शेयर और कमेंट के ज़रिए सिग्नल बूस्ट भी करता है। इसकी यूजरनेम और यूजरआईडी Ex Hindu Shree Hanuman (parody) @_2GB_Ram है।

लिंक

कौन है Ex Hindu Shree Hanuman (parody)?

Ex Hindu Shree Hanuman (parody) की एक्स पर जून 2023 से सक्रिय यूजर है। यह यूजर हिन्दू धर्म और संस्कृति यहां तक कि भगवानों पर लगातार अपमानजनक टिप्पणियां करता है। जैसा कि इसके यूजरनेम से ही पता चलता है कि इसने हिन्दू धर्म के अराध्य श्री हनुमान के नाम पर खुद का फेक अकाउंट बनाया हुआ है। पहले यह यूजरनेम Shree Hanuman (parody) से संचालित था, जिसे बदलकर Ex Hindu Shree Hanuman (parody) कर दिया गया।

हिन्दूओं पर नफरती प्रसार के लिए कई फेक अकाउंट का संचालनः

DFRAC की टीम ने जांच के दौरान पाया कि Ex Hindu Shree Hanuman (parody) नामक यह यूजर हिन्दूओं के खिलाफ ऑनलाइन हेट परोसने के लिए कई फेक अकाउंट का संचालन करता था, इन अकाउंट्स में कुछ ऐसे थे, जो हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले नामों से बनाए गए थे, जिसमें @Sita_Husband और @SitaMaa02 शामिल हैं।

एक पोस्ट में इस यूजर ने खुद स्वीकार भी किया है कि @Sita_Husband उसका बैक-अप अकाउंट है और उसने लोगों से इस अकाउंट को फॉलो करने की अपील भी की थी।

लिंक

Ex Hindu Shree Hanuman (parody) का पाकिस्तानी कनेक्शनः  

इस यूजर के पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे में इसकी ऑनलाइन गतिविधियां ही उजागर करती हैं, जैसे मई के महीने में ऑपरेशन सिंदूर के वक्त इसने “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” लिखते हुए पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयाल मरसूस के बारे में पोस्ट शेयर किया था। इसके अलावा कई पोस्ट में भारत के खिलाफ नफरत देखने को मिली थी। इसके इन पोस्ट्स को यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।

पाकिस्तान से संचालित अकाउंट्स से कनेक्शनः

इस यूजर की ऑनलाइन एक्टिविटी ही इसके पाकिस्तानी होने का एक और सबूत देती है। दरअसल यूजर लगातार पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स को फॉलो करता है, जिसमें साउथ एशियन इंडेक्स और क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया जैसे यूजर्स शामिल हैं, जिनको उनके प्रोपेगेंडा वाले पोस्ट की वजह से भारत में विथहेल्ड किया गया है। DFRAC की टीम ने इन दोनों यूजर्स पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसे DFRAC की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

ईद-रमजान की मुबारकबाद:

खुद की पहचान हिन्दू की रखने वाले शख्स ने कभी होली-दिवाली की बधाई तो नहीं दी, लेकिन रमजान और ईद की मुबारकबाद हर बार देता है, जो यह बताता है कि यह यूजर ना तो कभी हिन्दू था और ना ही इसने कभी हिन्दू धर्म का त्याग करके एक्स हिन्दू बना है।

नेक्सस में शामिल यूजर्स का कंटेंट एनालिसिसः

इन सभी 10 अकाउंट्स के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि यह नेटवर्क केवल अलग-अलग यूजर्स का समूह नहीं, बल्कि एक संगठित डिजिटल ट्रोल इकोसिस्टम की तरह काम करता है। इन अकाउंट्स की पोस्टिंग पैटर्न, रीट्वीट नेटवर्क और हैशटैग यूसेज से पता चलता है कि इनका प्रमुख उद्देश्य हिन्दू समुदाय के खिलाफ व्यंग्य, उपहास और अवमानना का माहौल बनाना है। यह कंटेंट अक्सर मीम्स, एडिटेड वीडियो और पैरोडी अकाउंट्स के ज़रिए फैलाया जाता है, ताकि यह सीधी नफरत के साथ-साथ “हास्य” या “सटायर” के रूप में भी दिख सके।

DFRAC के डेटा एनालिसिस के अनुसार, इन अकाउंट्स के अधिकतर कंटेंट में भारत, हिन्दू धर्म से जुड़े शब्दों या प्रतीकों को नकारात्मक संदर्भ में प्रयोग किया गया है। अधिकतर पोस्ट्स ऐसे हैं, जिनमें ‘Pajeet’, ‘Jeet’, ‘Saar’, या ‘Sanatan logic’ जैसे अपमानजनक शब्द बार-बार दिखाई देते हैं।

क्रमयूज़रनेम / हैंडल हेट कैटेगरीकॉमन कीवर्ड्स कंटेंट टाइपएंगेजमेंट पैटर्नविशेष टिप्पणियां
1@vishvaguru2014 धार्मिक उपहास,Pajeet, Bhakt, Hindutva,मीम्स, थ्रेड्स, रिप्लाई पोस्ट्सट्रोल नेटवर्क में हाई इंटरैक्शन,धर्म आधारित जोक्स शेयर करता है
2@IndiaSupahPowah हिन्दू धर्म पर अपमानजनक मीम्सCowbelt, Mandir,ग्राफिकल मीम्स, कैप्शन पोस्ट्सइंटरनेशनल यूजर्स के साथ क्रॉस-इंगेजमेंटभारत के सांस्कृतिक प्रतीकों का मज़ाक उड़ाता है
3@IndiatakingLs धार्मिक अपमानPajeet nation, Bhakt tearsरीपोस्ट थ्रेड्स, कमेंट थ्रेड्सपोस्ट्स विदेशी हैंडल्स से रीट्वीट होते हैंधार्मिक दृष्टिकोण से दिखाने की कोशिश
4@HalkattSwami धार्मिक व्यंग्य, अश्लील भाषाHindu incel, Sanskari,सटायर थ्रेड्स, एडिटेड वीडियोमीम पेजों से जुड़ावहिन्दू धार्मिक प्रतीकों को सटायर में प्रयोग करता है
5@Agent48dz हिन्दू-विरोधी नैरेटिवHindutva fascismटेक्स्ट थ्रेड्स, कोट ट्वीट्सविदेशी अकाउंट्स से हाई इंटरैक्शनहिन्दू समुदाय को नीचा दिखाने वाले मीम्स बार-बार शेयर करता है
6@alex_riverson हिन्दू संस्कृति पर व्यंग्यJeetइंटरनेशनल पोस्ट्स, थ्रेड्सअंग्रेज़ी भाषी ऑडियंस से जुड़ापश्चिमी देशों के ट्रोल नेटवर्क से जुड़ाव
7@PajeetSaar धार्मिक अपमान, सोशल सटायरPajeetसटायर मीम्सएंटी-इंडिया अकाउंट्स के साथ नेटवर्कहिन्दू धर्म का उपहास करता है
8@oochindus धर्म आधारित मीम्स, हेट लैंग्वेजHindu, Pajeet loserविजुअल मीम्स, एडिटेड क्लिप्समीम कम्युनिटी से लिंक्डविदेशों में रह हिन्दूओं और त्योहारों को टारगेट करता है
9@_2GB_Ram धार्मिक ट्रोलिंग,Bindu, Linduटेक्नो-मीम्स, सटायर ट्वीट्सपाकिस्तानी अकाउंटAI और टेक थीम से हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाता है
10@hindu_pajeet अश्लील व्यंग्य, हेट स्पीचCow worship, Pajeet,एडिटेड मीम्स, गिफ़्स, वीडियोलगातार हेट पोस्ट करता हैहिन्दू धार्मिक प्रतीकों को नीचा दिखाने वाले visuals पोस्ट करता है

हिन्दू भगवानों पर आपत्तिजनक पोस्ट्सः

यह नेक्सस हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक प्रतीकों का भयावह या उपहासपूर्ण तरीके से बनाई छवियों को पोस्ट करता है। एक तस्वीर है जिसमें देवी काली की पारंपरिक प्रतिमा को संक्षेप में हिंसक और नकारात्मक विजुअल टोन के साथ प्रस्तुत किया गया है — शीर्षक में “THE MOST PRIMITIVE AND BIZARRE RELIGION” जैसे अपमानजनक टेक्स्ट पढ़ा जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में किसी युवक के चेहरे को भगवान हनुमान के शरीर पर एडिट करके दिखाया गया है, जो स्पष्ट रूप से फोटो-मॉर्फिंग का उदाहरण है, जिससे धार्मिक छवि का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। एक टेक्स्ट में श्रीकृष्ण की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। वहीं एक वीडियो को पोस्ट भगवान शिव के अपमान की कोशिश की गई है।

हिन्दूओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमालः

इन अकाउंट्स की भाषा और पोस्टिंग पैटर्न का गहराई से विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट होता है कि इनका मुख्य उद्देश्य केवल आलोचना नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से नफरत और अविश्वास फैलाना है। इन अकाउंट्स के पोस्ट्स में पजीत, जीत, बिन्दू, लिंडू, “Hindutva extremism” और “Cow worship” जैसे शब्द बार-बार दोहराए जाते हैं, जिनके ज़रिए हिन्दू समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। इन पोस्ट में भाषा अपमानजनक है, वहीं धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं का मज़ाक उड़ाते हुए व्यापक स्तर पर नकारात्मक धारणा बनाई गई है।

कंटेंट का कॉपी-पेस्ट पैटर्नः

इस नेक्सस द्वारा भारत और भारतीयों के बारे में नकारात्मकता फैलाने के इरादे से एक ही प्रकार के कंटेंट का कॉपी-पेस्ट और रिपोस्ट किया जाता है। हम देख सकते हैं कि एक वीडियो में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को एक ग्रह पर कूड़ा फैलाते हुए दिखाया गया है। वहीं एक एआई जनित वीडियो में भारतीय ओलंपिक टीम के तैराकों को दिखाया गया है, जो पानी में कूदकर उसे गंदा कर देते हैं। वहीं एक यूट्यूबर महिला को भारत में होने वाली परेशानियों के बारे में दिखाकर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस नेक्सस का यह पैटर्न इंगित करता है कि ये अकाउंट्स किसी समन्वित नेटवर्क के हिस्से के रूप में काम कर रहे हैं, जहाँ कंटेंट का उद्देश्य न केवल हास्य या व्यंग्य दिखाना है, बल्कि भारत और हिंदू पहचान को नीचा दिखाने वाला नैरेटिव बनाना भी है।

एक-दूसरे की पोस्ट को रिपोस्ट और क्वोटपोस्ट करनाः

इस नेटवर्क में शामिल यूजर्स— जैसे India 101 (@vishvaguru2014), India Superpower 2030 (@IndiaSupahPowah), Lord Pajeet, और Homo Pajeetis—आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के पोस्ट को लगातार रिपोस्ट और कोटपोस्ट करके एम्प्लीफाई करते रहते हैं। इस तरह का व्यवहार इन अकाउंट्स के बीच एक समन्वित ऑनलाइन नेक्सस को दर्शाता है, जो मिलकर भारत और हिंदू समुदाय के खिलाफ व्यंग्यात्मक और अपमानजनक सामग्री को बढ़ावा देता है।

इनके पोस्ट्स में भारतीयों को लेकर मजाकिया और नीचा दिखाने वाली टिप्पणियाँ की जाती हैं—जैसे “cow poop war”, “Indian dentistry”, या “very tasty saaar” जो भारतीय संस्कृति, भाषा और धार्मिक प्रतीकों का मज़ाक उड़ाने की प्रवृत्ति को दिखाते हैं। ये अकाउंट्स विदेशी पहचान का उपयोग करते हुए भारत से जुड़े स्टीरियोटाइप्स को बार-बार दोहराते हैं और ऐसा दिखाते हैं कि यह केवल “हास्य” या “व्यंग्य” है, जबकि असल में यह संगठित रूप से हेट स्पीच और सांस्कृतिक अवमानना फैलाने का माध्यम है।

विदेशों में रहने वाले भारतीयों पर निशानाः

यह ऑनलाइन नेक्सस न केवल भारत में रहने वाले हिंदुओं पर निशाना साधता है, बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय को भी अपमानजनक और नकारात्मक ढंग से प्रस्तुत करता है। इन यूजर्स ने लंदन, न्यूयॉर्क, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भारतीयों द्वारा मनाए जा रहे धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों—जैसे गरबा, गणेश उत्सव और दिवाली के वीडियो पोस्ट करके उन पर घृणास्पद और व्यंग्यात्मक कैप्शन लगाए हैं जैसे “London is fu##ed”, “NYC is cooked”, “Canada is doomed” आदि। इन पोस्ट्स में भारतीयों की सांस्कृतिक उपस्थिति को एक तरह की “समस्या” या “अतिक्रमण” की तरह दिखाया गया है, जिससे यह धारणा बनती है कि भारतीय प्रवासी समुदाय पश्चिमी देशों की सामाजिक संरचना के लिए खतरा हैं। ऐसा कंटेंट न सिर्फ सांस्कृतिक असहिष्णुता को बढ़ावा देता है, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के प्रति नफरत और पूर्वाग्रह को भी मजबूत करता है।

भारत का विवादित नक्शाः

यह यूजर्स सिर्फ हिन्दू समुदाय को ही टारगेट नहीं करते हैं बल्कि भारत की संप्रभुता और अखंडता को भी चुनौती देने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वह भारत का अधूरा मैप पोस्ट करते हैं, जिसमें पीओके को भारतीय हिस्से के तौर नहीं दिखाया जाता है, जबकि भारत के आधिकारिक मैप में पीओके को भारत में दिखाया जाता है। इस विवादित मैप वाले वीडियो के साथ ये यूजर्स भारत को गंदगी से भरा हुआ देश दिखाने की कोशिश करते हैं, जो भारत की छवि को धूमिल करने का एक प्रयास है।

फेक और भ्रामक न्यूज का फैक्ट चेकः

यह ईकोसिस्टम भारतीयों के खिलाफ फेक और भ्रामक सूचनाएं भी शेयर करता है। हमारी टीम ने अपनी जांच के कई फेक और भ्रामक सूचनाओं को पाया, जिसका यहां फैक्ट चेक प्रदान किया जा रहा है।

फेक/ भ्रामक न्यूज-1

एक नोटिस की तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि स्विटजरलैंड के एक होटल में एक नोटिस लगाया गया है, जो खासतौर पर भारतीयों के लिए है। इस नोटिस पर टेक्स्ट लिखा है — “बुफे का खाना अपने पर्स में न रखें। हालांकि यह दावा फेक है। हाल-फिलहाल में स्विटजरलैंड के किसी भी होटल में ऐसा कोई नोटिस भारतीयों के खिलाफ नहीं लगाया गया है।

फेक/ भ्रामक न्यूज-2

एक गड्ढायुक्त सड़क का वीडियो शेयर कर इसे भारत का बताया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क में गड्ढों की वजह से गाड़ियां उछल रही हैं। हालांकि यह दावा गलत है, क्योंकि वायरल वीडियो भारत का नहीं है। कई यूजर्स ने वर्ष 2022 में इसे चीन का बताते हुए शेयर किया है।

फेक/ भ्रामक न्यूज-3

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स द्वारा बिजली के तारों का काटा जा रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि प्रेमिका का फोन बिजी जाने पर एक आशिक द्वारा बिजली के तार काटकर पूरे गांव की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया। यह दावा भी गलत है, क्योंकि वायरल वीडियो असम राज्य के एक लाइनमैन का है, जो पुराने तारों को बदलने के लिए उन्हें काटकर हटा रहा है।

निष्कर्षः

इस पूरे विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सक्रिय यह नेक्सस एक संगठित ऑनलाइन नेटवर्क की तरह काम करता है, जिसका उद्देश्य हिंदू समुदाय और भारतीय पहचान को बदनाम करना है। इस नेटवर्क से जुड़े यूजर्स न केवल आपत्तिजनक और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हैं, बल्कि एक-दूसरे की पोस्ट को रीपोस्ट, कोट-ट्वीट और प्रमोट करके इस नफरत को और अधिक फैलाते हैं। इन यूजर्स का पैटर्न दर्शाता है कि यह सब एक संगठित हेट ईकोसिस्टम का हिस्सा है, जो हिंदुओं से जुड़ी किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक गतिविधि को मज़ाक और नफरत के माध्यम से पेश करता है। विशेष रूप से, इस नेटवर्क का उद्देश्य यह दिखाना है कि हिंदू आस्था और परंपराएं ‘पिछड़ी’, ‘हास्यास्पद’ या ‘असभ्य’ हैं। इनकी पोस्टों में cow worship, Hindu festivals, Indian diaspora events जैसी गतिविधियों को लेकर तंज और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नेटवर्क केवल भारत तक सीमित नहीं है। इन यूजर्स ने विदेशों में रह रहे भारतीयों जैसे लंदन, न्यूयॉर्क, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे प्रवासी हिंदुओं को भी निशाना बनाया है। ये यूजर्स हिन्दुओं के सांस्कृतिक आयोजनों को “असभ्य” और “बाधा उत्पन्न करने वाला” बताते हुए घृणित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कुल मिलाकर, यह पूरा नेटवर्क डिजिटल हेट स्पेस में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय ट्रोल इकोसिस्टम है, जो सांस्कृतिक असहिष्णुता को बढ़ावा देता है, धार्मिक पहचान को निशाना बनाता है, और भारतीय समुदाय की वैश्विक छवि को धूमिल करने की सुनियोजित कोशिश करता है।