सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि एक चीता अपने बच्चे के साथ किसी नदी या तालाब के किनारे पर पानी पी रहा है। लेकिन अचानक से पानी में से एक विशाल एनाकोंडा बाहर आकर चीता को दबोच लेता है। इस दौरान साथ में मौजूद चीता का बच्चा मदद के लिए दौड़ लगाता है और पास में ही खेत पर काम कर रहे एक शख्स से मदद की गुहार लगाता है। वह शख्स चीता के बच्चे के साथ आता है और अपने तीर-कमान से एनाकोंडा का शिकार कर चीता की जान बचा लेता है।

Source: X
वायरल वीडियो को सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर अभिनव एमडीएल ने शेयर किया है। उन्होने वायरल वीडियो के साथ लिखा कि पानी में विशाल अनाकोंडा का राज, वैसे ही जंगल में चीता का राज.. चीता पानी पीने आता है,विशाल अनाकोंडा चीता को पकड़ लेता है, फिर चीता का बच्चा अपने मालिक को लेकर आता है तब चीता की जान बचती है!!
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान ऐसा हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो को यूट्यूब पर The Primal Age नामक चैनल से 14 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया था। इसके साथ ही वीडियो को केप्शन देते हुआ लिखा गया कि अफ़्रीकी जंगलों की गहराई में, एक विशाल एनाकोंडा नदी किनारे एक तेंदुए पर घात लगाकर हमला करता है और उसके शरीर को अपनी घातक पकड़ में जकड़ लेता है। तेंदुए की दहाड़ जंगल में गूँजती है—तब तक जब तक एक बहादुर आदिवासी योद्धा प्रकट नहीं होता। केवल एक धनुष और साहस से लैस, वह उस असहाय शिकारी को बचाने के लिए एक राक्षसी साँप से बेतहाशा लड़ाई लड़ता है। इस अद्भुत बचाव का गवाह बनें जो मनुष्य और जंगल के बीच के सच्चे बंधन को दर्शाता है। #Anaconda #Leopard #AfricanWarrior #AnimalRescue #EpicRescue #WildlifeRescue #JungleRescue #AnimalShorts #HeroicRescue #PredatorBattle

Source: Youtube
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यूट्यूब चैनल The Primal Age के अन्य वीडियो की भी जांच की। इस दौरान हमें ऐसे ही कई अन्य वीडियो मिले। जो अलग-अलग कहानियों पर निर्मित थे।

ऐसे में हमने वायरल वीडियो की एआई डिकटेक्टर टूल Zhuque AI Detection Assistant से जांच की। जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.98 फीसदी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है। वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।

