दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता खराब है और कई इलाकों में AQI लेवल 300 को पार कर गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि दिवाली के दूसरे दिन पंजाब के मोगा जिले में सैकड़ों खेतों में पराली जलाई गई है। यूजर्स इस वीडियो को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
कार्तिक यादव गुड़गामे आले नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरिवाल ने पंजाब मे ऑक्सीजन प्लाट खोले दिवाली के दूसरे दिन सेकड़ों खेतों मे एक साथ पराली जलाई जा रही है AAPपिये धुये का जिम्मेदार दिवाली के पटाखों को बताएंगे मोगा जिले का आज का सीन’

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच करने पाया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि एक साल पुराना वीडियो है। दरअसल वायरल वीडियो को गौर देखने पर हमने पाया कि वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो लगा है। जिसके बाद हमारी टीम ने जांच करने पर पाया कि एएनआई के एक्स हैंडल (@ANI) पर इस वीडियो को 1 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि पंजाब के मोगा जिले के डगरू गांव में एक खेत में पराली जलाने की घटना देखी गई।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पंजाब के मोगा जिले में पराली जलाए जाने का वर्ष 2024 का वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

