सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक रिक्शे पर एक महिला और पुरुष कई बच्चों के साथ बैठे हैं। सोशल मीडिया पर पाक उर्दू नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर कर इसे दिल्ली का बताया है।
यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘दिल्ली, भारत की राजधानी और सबसे विकसित शहरों में से एक।’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने तस्वीर की फैक्ट चेक में पाया कि यह हाल-फिलहाल की तस्वीर की नहीं है, बल्कि फरवरी 2013 की तस्वीर है और यह तस्वीर दिल्ली की भी नहीं है। यह फोटो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है। हमारी टीम ने गौर से देखने पर पाया कि तस्वीर में यातायात पुलिस का एक बैरिकेड भी दिख रहा है, जिस पर वाराणसी लिखा है।

वहीं हमारी टीम ने जांच के दौरान पाया कि तस्वीर पर वाटरमार्क http://loupiote.com लिखा है। जिसके बाद हमारी टीम ने http://loupiote.com की वेबसाइट पर तस्वीर को सर्च किया। हमने पाया कि वेबसाइट पर इस तस्वीर के साथ जानकारी दी गई है कि इस तस्वीर को 4 फरवरी 2013 को क्लिक किया गया है। इस तस्वीर का लोकेशन में दारानगर कोतवाली, वाराणसी-उत्तर प्रदेश दिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर हाल-फिलहाल में दिल्ली की नहीं है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की 4 फरवरी 2013 की है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।

