Diwali celebrations in Saudi Arabia

फैक्ट चेकः वर्ष 2023 में UAE नेशनल डे पर आतिशबाजी का वीडियो सऊदी अरब में दिवाली सेलिब्रेशन का बताकर वायरल

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में मुस्लिमों ने धूमधाम के साथ दिवाली मनाई। इस वीडियो को कई यूजर्स दुबई में दिवाली मनाए जाने का बताकर शेयर कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए वैशाली मिश्रा नामक यूजर ने लिखा, ‘सऊदी अरब में दीपावली.. असली वाले मुसलमान धूमधाम से पटाखे फोड़ रहे हैं और उन्हीं के बी* से उत्पन्न नाजायज औलादे भारत में दीपावली के पटाखे से बिलबिला रहे हैं।’

लिंक

इस वीडियो को शौर्य मिश्रा नामक यूजर सहित अन्य लोगों द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इस वीडियो को 3 दिसंबर 2023 को एक यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स सेक्शन में अपलोड किया गया है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है यह दुबई में 52वें नेशनल डे का है।

आगे की जांच करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया, अरेबियन बिजनेस सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें वर्ष 2023 में दुबई में 52वें यूएई नेशनल डे मनाए जाने की कवरेज की गई है। इन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हर साल 2 दिसंबर को यूएई का नेशनल डे मनाया जाता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सऊदी अरब में दिवाली सेलिब्रेशन का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2023 में यूएई के 52वें नेशनल डे सेलिब्रेशन का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।