Mallikarjun Kharge

फैक्ट चेकः राहुल-तेजस्वी की आलोचना करते कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का वायरल वीडियो एडिटेड है

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान जमकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल जी और तेजस्वी आपको डुबाएंगे।’

इस वीडियो को शेयर करते हुए मिस भूमि नामक यूजर ने लिखा, ‘कभी कभी कांग्रेसी सच बोल देते हैं……खड़गे जी को दिल से धन्यवाद जो आपने सच कहा।’ इस पोस्ट पर 5400 से ज्यादा लाइक्स और 2300 से ज्यादा रिपोस्ट किए गए हैं।

लिंक

खड़गे के इस बयान को शेयर करते हुए SanataniRiddhi नामक यूजर ने लिखा, ‘आज खड़गे ताऊ ने आख़िर सच बोल ही दिया। आख़िर खांग्रेसी चमचे इतने भी नालायक नहीं है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का वायरल वीडियो एडिटेड है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर ऐसा बयान नहीं दिया है। दरअसल यह वीडियो कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के बाद 1 सितंबर को पटना में आयोजित रैली का है। इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था, जिसे एडिट करके राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जोड़ दिया गया।

हमें DB Live के यूट्यूब चैनल पर 2 सितंबर 2025 को अपलोड खड़गे का पूरा बयान मिला। इस वीडियो के टाइमस्टैम्प 2:50 मिनट से 3:02 मिनट के ड्यूरेशन में खड़गे का पूरा भाषण सुना जा सकता है। वह कहते हैं, ‘आपको सतर्क रहना चाहिए। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे, ये मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एडिटेड बयान शेयर किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में खड़गे ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर नहीं बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा था। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।