फैक्ट चेक: क्या बिहार चुनाव में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने किया तेजस्वी यादव का समर्थन? जानिए सच

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियाँ भी तेज़ हो जाती जा रही हैं। सभी दल ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए देखा जा सकता है।

Source: X

वायरल वीडियो को सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर सुनील यादव ने शेयर कर लिखा कि जहां सारे बड़े बड़े Bollywood स्टार मोदी मोदी कर रहे हैं वहीं बिहार के मनोज बाजपेई जी तेजस्वी यादव का प्रचार कर रहे हैं मै तो बस ये पूछ रहा था कि मनोज बाजपेई जी को देशद्रोही कब से घोषित करना है… ? Manojbajpayee | Bihar |BiharElection2025 | Tejashwi Yadav |

Source: X

वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर India Awakened ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि जहां सारे बड़े बड़े Bollywood स्टार मोदी मोदी कर रहे हैं वही बिहार के मनोज बाजपेई जी तेजस्वी यादव का प्रचार कर रहे हैं मै तो बस ये पूछ रहा था कि मनोज बाजपेई जी को देशद्रोही कब से घोषित करना है… ?

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो में किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। यूट्यूब पर ये वीडियो 01 नवंबर 2023 को Prime Video India द्वारा पोस्ट किया गया था। वीडियो में मनोज बाजपेयी को अमेज़न प्राइम का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है।

Source: X

इसके साथ ही जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने X पर मनोज बाजपेयी के आधिकारिक हैंडल को भी देखा। इस दौरान वायरल वीडियो के सबंध में हमें मनोज बाजपेयी का खंडन भी मिला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मैं सार्वजनिक रूप से यह बताना चाहता हूँ कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या निष्ठा नहीं है। प्रसारित किया जा रहा वीडियो @PrimeVideoIN के लिए मेरे द्वारा किए गए एक विज्ञापन का एक नकली और संपादित संस्करण है। मैं इसे शेयर करने वाले सभी लोगों से ईमानदारी से अपील करता हूँ कि वे ऐसी विकृत सामग्री न फैलाएँ और लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे ऐसी भ्रामक सामग्री से न जुड़ें या उसे बढ़ावा न दें।’

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि बिहार चुनाव में अभिनेता मनोज बाजपेयी के तेजस्वी यादव के समर्थन से जुड़ा वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो मनोज बाजपेयी के दो साल पुराने अमेज़न प्राइम के विज्ञापन से जुड़े वीडियो को एडिट कर बनाया गया है।