Samrat Chaudhary and Nitish Kumar

फैक्ट चेकः नीतीश कुमार की आलोचना करते सम्राट चौधरी का वायरल बयान 2 साल पुराना है

Fact Check Featured Misleading

बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति काफी उलझी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का एक बयान वायरल है। सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उन्हें रद्दी माल बताया है।

सम्राट चौधरी के बयान को शेयर करते हुए परमानंद आजमगढ़ी ने लिखा, ‘#Bihar बिहार के राजनीति में एक नया मोड़ आ गया नीतीश कुमार अब रद्दी माल हो गए हैं: सम्राट चौधरी’

लिंक

सम्राट चौधरी के इस बयान को फेसबुक पर शेयर करते हुए मनोज मिश्रा नामक यूजर ने लिखा, ‘नीतीश कुमार बिहार में रद्दी माल हो चुके हैं ये कहना है BJP नेता सम्राट चौधरी का’

लिंक

वहीं कई अन्य यूजर्स भी सम्राट चौधरी के इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि सम्राट चौधरी का वायरल बयान हाल-फिलहाल का नहीं है। उनका यह बयान जुलाई 2023 का है। सम्राट चौधरी के इस बयान को बिहार तक ने 17 जुलाई 2023 को शेयर किया है। दरअसल उस वक्त सम्राट चौधरी बीजेपी के बिहार राज्य इकाई के अध्यक्ष थे और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार थी।

हमें सम्राट चौधरी का यही बयान Zee Bihar Jharkhand के यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स सेक्शन में 18 जुलाई 2023 को अपलोड मिला। जिसके साथ बताया गया है, ‘बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर तंज-‘नीतीश कुमार रद्दी माल हो चुके हैं।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का शेयर किया गया बयान हाल-फिलहाल का नहीं है। उनका यह बयान जुलाई 2023 का है, जब वह विपक्ष में थे और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।