फैक्ट चेक: अफगान सैनिकों के कूच करते काफिले का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

पाक-अफगानिस्तान के सीमा पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अफगान सैनिको का एक काफिला बख्तरबंद गाड़ियों में कुच करता हुआ दिखाई दे रहा है। गाड़ियों पर तालिबान का झंडा लगा हुआ है और सैनिक हाथों में बंदुके थामे हुए है।

Source: X

वायरल वीडियो को सोशल साइट X पर वेरिफाइड यूजर ओशियन जैन ने शेयर करते हुए लिखा है कि अफगानिस्तान की सेना Durand Line को बदलने के लिए कूच कर चुकी है. भारत को भी LOC कुछ दिनों के लिए गरम कर देनी चाहिए.

Source: X

वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर टाईम्स अलजेबरा ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा – चौंकाने वाली खबर अफगान सेना का बड़ा काफिला पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है।

Source: X

इसके अलावा वेरिफाइड यूजर अफगानिस्तान गार्जियन ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि हम #पाकिस्तान को ऐसा जवाब देंगे कि वह फिर कभी #अफगानिस्तान की ओर देखने की भी हिम्मत नहीं करेगा।

फैक्ट चेक:

Source: NEWSRAEL

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान ऐसा ही एक वीडियो हमें NEWSRAEL के न्यूज़ पोर्टल पर मिला। जहां इस वीडियो को 27 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। वीडियो को हेडलाइन देते हुए लिखा गया कि ‘ब्रेकिंग वीडियो – तालिबान की भारी तैनाती और पाकिस्तान पर युद्ध की घोषणा। क्या युद्ध अभी शुरू हुआ है और किसी ने इसकी सूचना नहीं दी? खैर, ज़ाहिर है, इज़राइल इसमें शामिल नहीं है…’

इसके साथ ही हमें न्यूज़ एजेंसी इंडियाब्लूम्स की एक अन्य रिपोर्ट मिली। 28 दिसंबर 2024 को पब्लिश इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रेब को फीचर इमेज के रूप में इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट को हेडलाइन देते हुए लिखा गया कि अफगानिस्तान द्वारा हवाई हमलों के जवाब में ‘कई ठिकानों’ पर की गई कार्रवाई में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो पाक-अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव का नहीं बल्कि 9 माह पुराना है।