फैक्ट चेक: क्या डॉ अंबेडकर के निधन पर 193 देशों ने अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया था? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Misleading

सोशल मीडिया पर भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। जिसमे कहा गया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के निधन पर सम्मानस्वरूप 193 देशों ने अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया था।

Source: Facebook

सोशल साईट फेसबुक पर यूजर ‘नास्तिक हूँ मे’ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि इतिहास गवाह है बाबा साहब विश्व के वो धरोहर थे, जिनके निधन पर 193 देशों ने अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया था.. #fbpost #jaibhim_official #photochallenge

Source: Facebook

वहीं एक अन्य यूजर ने विशाल रावत ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ एक इन्फोग्रोफिक शेयर किया। जिस पर भी ये ही लिखा है कि इतिहास गवाह है बाबा साहब विश्व के वो धरोहर थे, जिनके निधन पर 193 देशों ने अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया था..

फैक्ट चेक:

Source: MEA

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC  ने सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर के निधन से जुड़ी जानकारी को एकत्रित किया। इस दौरान हमें पता चला कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था।

Source: un.org

Source: un.org

उसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने 1956 में सयुंक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की संख्या की भी जांच की। इस दौरान हमने पाया कि उस समय केवल 80 देश सयुंक्त राष्ट्र के ही सदस्य थे। वहीं सयुंक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की संख्या 193 वर्ष 2011 में हुई।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर के निधन पर 193 देशों द्वारा अपना राष्ट्रीय ध्वज झुका देने का दावा फेक है। क्योंकि उस समय विश्व में 193 देशों का अस्तित्व नहीं था।