फैक्ट चेक: क्या चीन ने बनाई उड़कर धान काटने की मशीन? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चीन ने धान काटने की एक ऐसी मशीन बनाई है। जो न केवल हवा में उड़ती है बल्कि उस पर खाना भी बनाया जा सकता है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर मिस्टर बीएम यादव ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि चाइना के खुरापाती दिमाग से मैं हैरान रहता हूं, मैं खुशी मनाऊं या अपने कमी का अफसोस जताऊं! अभी तक मैंने धान काटने वाला मशीन देखा था? लेकिन उड़ने वाला मशीन नहीं देखा था और उसी में खाना भी बना रहा है!

Source: X

Source: X

कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। 5 अक्टूबर को यूजर @ณรงค์ศักดิ์-ยิ้มมี द्वारा वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया – Really chill #funny #hilarious #ai

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो की AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के 99.8 प्रतिशत चांस हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।