bull attack

फैक्ट चेकः सांड के हमले से कार के क्षतिग्रस्त होने की वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी एक कार पर सांड चढ़ जाता है, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है। कई यूजर्स इस वीडियो को महाराष्ट्र की घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं।

करिश्मा अजीज नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस देश में महँगी कार रोड देख कर नहीं गौ माता और सांड पिता की आबादी देख कर लीजिये।’

लिंक

इस वीडियो महाराष्ट्र की घटना का बताते हुए एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया है। यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र की सड़कों पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेकाबू सांड ने बीच सड़क पर खड़ी खूबसूरत कार को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। लोगों के होश उड़ गए जब कुछ ही पलों में सांड ने कार पर जोरदार हमला कर दिया। किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार की हालत देखकर हर किसी ने कहा — “ये सांड नहीं, कहर है!” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।’

लिंक

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो वास्तविक घटना का नहीं है, बल्कि AI-जनरेटेड है। हमारी टीम ने बफैलो विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए AI डिटेक्टर टूल DeepFake-o-Meter पर इसकी जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड के चांस 100 प्रतिशत हैं।

वहीं आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें aikalaakari नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट मिला। इस अकाउंट पर AI निर्मित वीडियो पोस्ट किए जाते हैं।

इस अकाउंट पर हमने पाया कि कई ऐसे और वीडियो बनाए गए हैं, जिसमें कार, आटो और अन्य गाड़ियों के सांड के हमले में क्षतिग्रस्त होते हुए दिखाया गया है।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो महाराष्ट्र में हुई घटना का नहीं हुई है। यह वीडियो AI-जनरेटेड है और इसका वास्तविक से कोई संबंध नहीं है।