Rani Mukherjee and Rajdeep Sardesai

फैक्ट चेकः क्या राजदीप सरदेसाई के भद्दे सवालों पर भड़कते हुए रानी मुखर्जी ने डांट दिया? जानें सच्चाई

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई और अभिनेत्री रानी मुखर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजदीप सरदेसाई पर रानी मुखर्जी भड़कते हुए गुस्से में बैठने के लिए कहती हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि राजदीप ने रानी मुखर्जी से भद्दे सवाल पूछे जिसके बाद वह भड़क गई। यह भी दावा किया गया है कि आज तक ने इस वीडियो को हटा दिया है।

Dr. Anita Vladivoski नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘Aaj Tak के गद्दार पत्रकार Rajdeep Sardesai @sardesairajdeep ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से पूछा भद्दा सवाल, “आप शादी के बाद मोटी हो गई हैं” उसके बाद रानी मुखर्जी… आज तक ने ये vdo सोशल मीडिया से हटा दिया है !’

लिंक

Jitendra pratap singh नामक यूजर ने लिखा, ‘सुनने में आ रहा है राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछ लिया की शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं तो रानी मुखर्जी ने उसे वहीं कुत्ते की तरह डांट दिया वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया’

लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। यह वीडियो रानी मुखर्जी का राजदीप सरदेसाई पर भड़कने और गुस्सा करने का नहीं है। दरअसल यह वीडियो मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी के एक सीन को रिक्रिएट करने का है, जिसमें राजदीप सरदेसाई एक गुंडे की एक्टिंग करते हुए खड़े होते हैं और रानी मुखर्जी एक सख्त पुलिसवाले की एक्टिंग करते हुए उन्हें डांटते हुए बैठने को बोलती हैं। इस एक्टिंग के बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं।

लिंक

इंडिया टुडे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस कॉन्क्लेव का पूरा वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद यह चर्चा की गई है। इस चर्चा में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. मीरा चड्ढा बोरवंकर भी शामिल हुई थीं। इस वीडियो में 32 मिनट 30 सेकेंड के ड्यूरेशन में वायरल हिस्से को देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी और राजदीप सरदेसाई का फिल्म मर्दानी के एक दृश्य को रिक्रिएट करने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। वहीं इस वीडियो को इंडिया टुडे के प्लेटफॉर्म्स से नहीं हटाया गया है, यह वीडियो इंडिया टुडे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर मौजूद है।