कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोलंबिया की यात्रा पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मेरी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी मौजूदगी है, लेकिन मैं उस पर निर्भर नहीं रहूँगा। यह सब बेकार है।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘”मेरी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी मौजूदगी है, लेकिन मैं उस पर भरोसा नहीं करूँगा। यह सब बेकार है”~ राहुल गांधी मानते हैं कि उनके फॉलोवर्स और व्यूज ऑर्गेनिक या भारतीय नहीं हैं! कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब उन्हें शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े!’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि शहजाद पूनावाला का दावा भ्रामक है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में यह कहीं भी नहीं कहा कि उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स और व्यूज ऑर्गेनिक या भारतीय नहीं है। राहुल गांधी का पूरा भाषण हमें अंग्रेजी के अखबार ‘द हिन्दू’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।
इस वीडियो के 1:02:26 से 1:03:50 के ड्यूरेशन राहुल गांधी के बयान को सुना जा सकते हैं, जिसमें वह कहते हैं कि जो लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं उनके लिए ये मेरे निजी विचार हैं कि आप जीवन का आनंद लें, लेकिन कृपया इस पर निर्भर नहीं रहें। यह एक अस्थायी चीज है। यह सब कुछ गायब हो जाने वाली चीज है। इसलिए ये तय कर लें कि आपके पास कोई ऐसा स्किल हो जिस पर आप निर्भर रह सकें। आपका स्किल जितना ज्यादा अनोखा होगा, उतना ही आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा। मैं खुद का उदाहरण दूं तो मेरी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी मौजूदगी है, लेकिन मैं उस पर भरोसा नहीं करूँगा। ये सब बेकार है। इसलिए सावधान रहें।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का बयान भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि उनके फॉलोवर्स और व्यूज ऑर्गेनिक या भारतीय नहीं हैं।

