सोशल मीडिया पर मशाल जुलूस का एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश में Gen-Z का योगी सरकार के समर्थन में मशाल जुलूस निकालने का बताकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में ‘यूपी पुलिस तुम लट्ठ बजाओ’ के नारे भी सुने जा सकते हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए मेघ अपडेट्स नामक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘आई लव महादेव, GenZ नारे के साथ सड़कों पर उतरता है – “यूपी पुलिस तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं।” “योगी जी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।”

इसके अलावा इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताते हुए कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहांं, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है। यह वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकाले गए मशाल जुलूस का है। वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जयपुर में नरेश मीणा द्वारा झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृत बच्चों के पीड़ित परिवारों के साथ इंसाफ के लिए मशाल जुलूस निकालने का बताकर शेयर किया गया है। इन यूजर्स ने बताया कि यह मशाल जुलूस त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक निकाला गया था।

वीडियो की जांच के दौरान हमने पाया कि कमला टॉवर नामक एक बिल्डिंग दिख रही है। जिसके बाद हमने गूगल मैप पर इस बिल्डिंग को सर्च किया। हमने पाया कि कमला टॉवर नामक यह बिल्डिंग जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड एरिया में स्थित है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
वहीं आगे की जांच में हमने मशाल जुलूस के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें एनडीटीवी राजस्थान की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, ‘जयपुर की सड़कों पर नरेश मीणा के समर्थकों ने गुरुवार (25 सितंबर) रात सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला. नरेश मीणा पिछले 14 दिन से अनशन पर हैं. उनकी मांग है कि झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को न्याय मिले. इसी मांग को मनवाने के लिए नरेश मीणा आमरण अनशन पर हैं. उन्हें समर्थन देने के लिए बेटा अनिरुद्ध मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत कई लोगों ने जुलूस निकाला. जयपुर के त्रिवेणी नगर चौराहा से लेकर गुर्जर की थड़ी तक सर्व समाज के लोग भारी तादाद में शामिल हुए.’

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश में Gen-Z द्वारा सीएम योगी के समर्थन में निकाले गए मशाल जुलूस का नहीं है। यह वीडियो जयपुर में झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गए जुलूस का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

