दावा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में काफी ऊंचाई तक उठते पानी के फव्वारे को देखा जा सकता है। यूज़र्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कोलकाता के बाघा जतिन इलाके में यह बादल फटने की घटना है।
एक फेसबुक यूज़र Deblina Das ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कोलकाता में बादल फटा बाघा जतिन (हिंदी अनुवाद)”

फैक्ट चेक:
DFRAC ने इस वीडियो के जाँच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें असम की मीडिया आउटलेट Pratidin Times की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में 20 सितंबर 2025 को एक बड़ी पानी की पाइपलाइन फट गई थी। पाइप के फटने के बाद पानी तेज रफ्तार से 70-80 फीट की ऊंचाई तक बहने लगा।

इसके अलावा,The Sentinel और G Plus ने भी इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। साथ ही, India Today NE ने यूट्यूब शॉर्ट्स पर 20 सितंबर को इस घटना का वीडियो अपलोड किया था, जिसमें साफ तौर पर बताया गया कि यह मामला गुवाहाटी के चांदमारी इलाके का है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो कोलकाता का नहीं है और ना ही यह बादल फटने की घटना है। दरअसल यह वीडियो गुवाहाटी के चांदमारी इलाके का है, जहां 20 सितंबर 2025 को पानी की पाइपलाइन फटने की है। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

