Rahul Gandhi and Nirav Modi

फैक्ट चेकः ब्रिटेन कोर्ट ने नहीं कहा कि नीरव मोदी के बैंक गारंटर्स में राहुल गांधी शामिल हैं

Fact Check Fake Featured

सोशल मीडिया पर भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लेकर एक दावा किया गया है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ब्रिटेन कोर्ट ने कहा है कि नीरव मोदी को बैंक गारंटी देने वालो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी नाम शामिल है।

इस दावे के साथ फेसबुक और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किए गए हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, ‘चौकीदार चोर है कहने वालों सुना क्या? लंदन कोर्ट ने कहा है कि नीरव मोदी को बैंक गारंटी देने वालो में राहुल गांधी का भी नाम है’

लिंक

एक्स पर एक यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर टेक्स्ट लिखा है, ‘ ये भारत की बात है। चौकीदार चोर वालों सुना क्या? लंदन कोर्ट ने कहा है कि नीरव मोदी को बैंक गारंटी देने वालो में राहुल गांधी का भी नाम है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें अंग्रेजी और हिन्दी भाषा की मीडिया द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई सूचना नहीं मिली, जिसमें नीरव मोदी के बैंक गारंटर के तौर पर राहुल गांधी के नाम का उल्लेख किया गया हो। वहीं हाल-फिलहाल की न्यूज में सामने आया है कि नीरव मोदी की जमानत याचिका को ब्रिटेन की अदालत द्वारा खारिज किया गया है।

लिंक

वहीं जांच को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय, किंग्स बेंच डिवीजन की वेबसाइट पर जाकर नीरव मोदी के बारे में 1 जनवरी 2019 से 26 सितंबर 2025 तक सर्च किया। हमें यहां नीरव मोदी के संदर्भ में दो आदेश मिले, पहला आदेश 25 फरवरी 2021 का है और दूसरा आदेश 9 नवंबर 2022 का है। इन दोनों आदेशों में कहीं भी नीरव मोदी के बैंक गारंटर के तौर पर राहुल गांधी का नाम दर्ज नहीं है।

इन दोनों आदेशों को यहां देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया यह दावा गलत है कि ब्रिटेन कोर्ट ने कहा कि नीरव मोदी के बैंक गारंटर में राहुल गांधी का नाम शामिल है। ब्रिटेन कोर्ट ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।