फैक्ट चेक: डांस करते मोनालिसा की वीडियो AI जनरेटेड है।

Fact Check Fact Check hi

“महाकुम्भ वायरल गर्ल” के नाम से मोनालिसा काफी फेमस है। इस दौरान सोशल मीडिया पर मोनालिसा का डांस करते वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि “मोनालिसा को ही महाकुंभ का फल सबसे ज़्यादा मिला है।”

वहीँ एक एक्स यूज़र @ArunKosli7 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मोनालिसा को ही महाकुंभ का फल सबसे ज्यादा मिला है”

Link

फैक्ट चेक:

DFRAC ने इस वायरल वीडियो की जाँच की। जांच में पाया गया कि यह वीडियो मोनालिसा का नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड है। असल वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र tanurawat33 ने अपने अकाउंट पर 12 सितंबर 2025 को अपलोड किया था।

हालाँकि हमने इस वीडियो को AI डिटेक्टर टूल WasItAI से चेक किया, तो यहाँ भी AI द्वारा बनाये जाने के नतीजे सामने आए। 

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट से स्पष्ट है कि डांस करते मोनालिसा की वायरल वीडियो AI जनरेटेड है। इसका वास्तविक्ता से कोई संबंध नहीं है। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।