Mohammed Shami and Shweta Tiwari

फैक्ट चेकः क्रूज शिप पर श्वेता तिवारी के साथ मोहम्मद शमी की वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है

Fact Check Fake Featured

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में शमी को अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ एक क्रूज शिप पर देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए Cricket updates नामक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी खूबसूरत हीरोइन श्वेता तिवारी के साथ बहुत ही शानदार पिक्चर’

लिंक

वहीं शमी और श्वेता की इस तस्वीर को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए गूगल पर मोहम्मद शमी और श्वेता तिवारी के बारे में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें इन दोनों के मुलाकात के संदर्भ में हाल-फिलहाल की कोई न्यूज मिली। इसके बाद हमारी टीम ने वायरल तस्वीर की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन (HIVE MODERATION) पर जांच की, जिसमें परिणाम सामने आया कि इस तस्वीर के AI-जनरेटेड होने के चांस 99.4% हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और अभिनेत्री श्वेता तिवारी की शेयर की गई तस्वीर AI-जनरेटेड है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।