सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि मणिपुर में हुए हमले में भारतीय सेना के 13 जवान शहीद हुए हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बयान दिया है कि इस हमले में नेपाल का हाथ है और नेपाल को अपनी सीमाएं याद रखनी चाहिए।
एक एक्स यूजर @RadarOnRafale ने दावा करते हुए लिखा “आज मणिपुर में हमारे तेरह सैनिक शहीद हो गए, और हमारे पास यह मानने के पुख्ता कारण हैं कि हमलावरों के तार सीमा पार #नेपाल से जुड़े थे। नेपाल को अपनी सीमाएँ समझनी चाहिए। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र।” (हिन्दी अनुवाद)

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने इस वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। इस दौरान हमनें भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय तथा विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट्स को चेक किया। लेकिन हमें इस संबंध में किसी भी तरह की खबर नहीं मिली कि मणिपुर में 13 जवान शहीद हुए हैं।

साथ ही हमें भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के किसी भी आधिकारिक बयान में नेपाल का नाम लेने या इस तरह की बात कहने की जानकारी नहीं मिली। यदि ऐसा कोई बयान वास्तव में दिया होता तो यह मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित होता। भारतीय सेना की ओर से भी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि मणिपुर में 13 सैनिकों की मौत और नेपाल कनेक्शन का दावा पूरी तरह से फेक है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए यूज़र्स का दावा फेक है।

