CJI Gavai

फैक्ट चेकः डांस करते शख्स का वीडियो CJI गवई का बताकर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘दिल चोरी साडा हो गया की करिए’ गाने पर एक शख्स डांस कर रहा है। यूजर्स इस वीडियो को भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई का बताकर शेयर कर रहे हैं।

एक्स पर Sambha नामक यूजर ने इस वीडियो शेयर कर इसे सीजेआई गवई का बताया है। इस पोस्ट को 2700 से ज्यादा बार लाइक और 1200 से ज्यादा बार रिपोस्ट किया गया है।

लिंक

फेसबुक यूजर्स भी इस वीडियो को सीजेआई गवई बताकर शेयर कर लिख रहे हैं, ‘झोपड़ी से कोर्ट तक का सफर तय करने वाले गवई को देख लो चमचों। पावर का नशा कितना ज्यादा होता है।’ इन फेसबुक पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो मई और जून के महीने में कई यूजर्स द्वारा पोस्ट मिला। हालांकि इन पोस्ट में इस वीडियो को सीजेआई गवई का नहीं बताया गया है, बल्कि मीम (MEME) बताकर शेयर किया गया है।

इस वीडियो को ज्यादातर सोशल मीडिया हैंडल्स ने मीम के तौर पर ही शेयर किया है। वहीं हमारी टीम ने पाया की वायरल वीडियो में सीजेआई बीआर गवई नहीं है। हम यहां वीडियो में दिख रहे शख्स और सीजेआई गवई की तस्वीर का कोलाज दे रहे हैं, जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में सीजेआई गवई नहीं हैं।

वहीं हमारी टीम वीडियो को मूल सोर्स के बारे में जांच कर रही है। वीडियो के सोर्स का पता चलते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स को सीजेआई गवई बताकर भ्रामक दावा किया गया है।