9 सितंबर को इजरायल ने कतर पर हमला कर हमास नेताओं को निशाना बनाया। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में कतरी नागरिक भी शामिल हैं। हमले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा सऊदी अरब के हवाले से बड़ा दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने की घोषणा की है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर फ्रेडरिक डेविड ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि “ब्रेकिंग: सऊदी अरब ने कतर पर हमले के लिए इजरायल से बदला लेने की आधिकारिक घोषणा की है।“

Source: X

Source: X

Source: X
वहीं कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया है। जिस यहां पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें ऐसी कोई प्रामाणिक खबर या न्यूज़ नहीं मिली। जिससे ये साबित होता हो कि सऊदी अरब ने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने की घोषणा की हो।

Source: Arab News
हालांकि हमें कतर पर इजरायल हमले के बाद क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से जुड़ी अरब न्यूज़ एक रिपोर्ट मिली। 10 सितंबर 2025 को पब्लिश इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि सऊदी अरब क्षेत्र में इज़राइली हमलों को खारिज करता है और उनकी निंदा करता है। क्राउन प्रिंस ने कहा कि इस तरह के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए अरब, इस्लामी और अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि इज़राइली सेना को उसके आपराधिक कृत्यों से रोकने के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय उपायों की आवश्यकता है जो क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा हैं। उन्होने ये भी कहा कि “हम कतर के सभी कार्यों में बिना किसी सीमा के उसके साथ खड़े रहेंगे और इसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे।”

Source: X
इसके साथ ही हमने X पर सऊदी विदेश मंत्रालय के हैंडल को भी देखा। इस दौरान हमें सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान का जीसीसी सुप्रीम काउंसिल सत्र और अरब-इस्लामी शिखर सम्मेलन के बाद कतर के अमीर को आभार संदेश भी मिला। लेकिन उसमे भी इस प्रकार का कोई उल्लेख नहीं मिला।

Source: X

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा हमें सऊदी विदेश मंत्रालय के कतर पर इजरायल हमले के खिलाफ बयान मिले। लेकिन उनमें भी कहीं पर इस प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है कि सऊदी अरब ने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने की कोई घोषणा की हो।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल दावा फेक है। क्योंकि सऊदी अरब ने कतर पर इजरायल के हमले का बदला लेने की कोई घोषणा नहीं की है।

