सोशल मीडिया पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पप्पू यादव को भगवा रंग के कपड़ों में देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव कट्टर सनातनी हो गए हैं और श्रीराम के भजन गा रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Nadeem Shaikh नामक यूजर ने लिखा, ‘मात्र कुछ सेकेंड मंच पर मोदी जी ने पप्पू यादव के कान में ऐसा क्या कह दिया कि जो व्यक्ति हफ्ते भर पहले राहुल गांधी ने मंच से सलाम वालेकुम , जय भीम, का नारा लगाया था लेकिन नमस्ते ,जय श्री राम बोलने से हमेशा बचता रहा, आज भगवा मय हो कर प्रभु राम के भजन गा रहा है.. बाघ का करेजा’

आरूही यादव नामक यूजर ने लिखा, ‘कल तक इस्लामिक टोपी लगा के अली मौला करने वाला पप्पू यादव , मोदी जी से मिलते ही कट्टर सनातनी हो गया !’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच करने पाया कि पप्पू यादव का श्रीराम भजन गाने का वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो अप्रैल में रामनवमी के अवसर का है, जब पप्पू यादव ने रामभजन गाया था। इस वीडियो को पप्पू यादव के आधिकारिय इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अप्रैल को पोस्ट किया गया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट एक अन्य वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं, ‘ऐसा चरित्र हमलोगों का हो जाए कि पूरी दुनिया रामराज्य हो जाए। कोई गरीब ना रहे, कोई दुखी ना हो, कोई पीड़ा ना हो, किसी पर जुर्म ना हो, कोई अन्याय ना करे।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो अप्रैल के महीने में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

