फैक्ट चेक: क्या जॉर्डन किंग ने कहा कि वह कतर पर इजरायली हमले का बदला लेंगे? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

9 सितंबर को इजरायल ने कतर पर हमला कर हमास नेताओं को निशाना बनाया। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में कतरी नागरिक भी शामिल हैं। हमले को लेकर जॉर्डन किंग के हवाले से बड़ा दावा किया जा रहा है कि उन्होने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने का ऐलान किया है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर मेगा पॉलिटिक्स ने जॉर्डन किंग अब्दुल्लाह द्वितीय और इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि “ब्रेकिंग: जॉर्डन के राजा ने कहा है कि वह दोहा, कतर पर हमले का बदला इज़राइल से लेंगे।“

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें ऐसी कोई प्रामाणिक खबर या न्यूज़ नहीं मिली। जिससे ये साबित होता हो कि जॉर्डन किंग अब्दुल्लाह द्वितीय ने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने की घोषणा की हो।

Source: QNA

हालांकि हमें कतर अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की इजरायल के हमले के बाद जॉर्डन की यात्रा से जुड़ी कतर न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट मिली। 17 सितंबर 2025 को पब्लिश इस रिपोर्ट में बताया गया कि जॉर्डन किंग ने कतर राज्य और उसके लोगों के साथ जॉर्डन की पूर्ण एकजुटता और विश्वासघाती इज़राइली हमले के जवाब में कतर की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों के प्रति अपने समर्थन को भी दोहराया। रिपोर्ट में कहीं पर भी जॉर्डन किंग के इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई।

Source: X

इसके साथ ही हमने X पर जॉर्डन किंग द्वितीय के हैंडल को भी देखा। हमें उनकी क़तर अमीर के स्वागत से जुड़ी पोस्ट मिली। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “मेरे भाई, महामहिम शेख तमीम, जॉर्डन में आपके परिवार में आपका स्वागत है। हम भाईचारे और अपने दोनों भाईचारे वाले देशों और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने की साझा इच्छा से एकजुट हैं, और हम अरब और इस्लामी हितों की सेवा के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।“

Source: X

वहीं इसके अलावा 9 सितंबर 2025 को क़तर पर इजरायल के हमले के बाद उन्होने X पर पोस्ट करते हुए लिखा – “कतर की सुरक्षा जॉर्डन की सुरक्षा का अभिन्न अंग है। हम महामहिम शेख तमीम के नेतृत्व में अपने भाइयों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी सुरक्षा, स्थिरता और उनकी भूमि व नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों में उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। किसी भी सहयोगी अरब राज्य की संप्रभुता पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन को स्पष्ट रूप से अस्वीकार किया जाता है।“

Source: X

अंत में हमने X पर कतर अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की हैंडल को भी देखा। हमें उनकी जॉर्डन किंग के साथ वार्ता से जुड़ी पोस्ट मिली। जिसमें उन्होंने लिखा – “आज मेरे भाई, शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ रचनात्मक चर्चा में, हमने इस क्षेत्र और इसकी सुरक्षा के समक्ष उपस्थित खतरों से निपटने के लिए प्रयासों में समन्वय स्थापित करने तथा संयुक्त अरब कार्रवाई को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिनमें सबसे प्रमुख है अंतर्राष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुसार, उनके न्यायोचित मुद्दे का शांतिपूर्ण और व्यापक समाधान ढूंढ़कर भाईचारे वाले फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को समाप्त करना।“

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल दावा फेक है। क्योंकि जॉर्डन किंग ने इजरायल से कतर पर हमले का बदला लेने की कोई घोषणा नहीं की है।