सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस हादसे का बताया जा रहा है, जिसमें कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन के जुलूस में एक बेकाबू ट्रक जा घुसा। इस हादसे में कई श्रद्धालु की दुखद मौत हो गई। वीडियो के हवाले से दावा किया रहा है कि ये एक इस्लामी आतंकी हमला है, जिसे एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फ़िरोज़ ने अंजाम दिया।

Source: X
सोशल साईट X पर यूजर Islamist Cannibal ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग 🚨 भारत 🇮🇳 एक बार फिर, एक इस्लामी आतंकवादी हमला!! भारत में कर्नाटक के हसन ज़िले में, मोहम्मद फ़िरोज़ नाम के एक ट्रक ड्राइवर ने।

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर 🔱शौण्डिक परिवार🔱 ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि ब्रेकिंग🚨भारत🇮🇳 एक बार फिर, एक इस्लामी आतंकवादी हमला! भारत के कर्नाटक के हसन ज़िले में, मोहम्मद फ़िरोज़ नाम के एक ट्रक ड्राइवर ने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे हिंदुओं की भीड़ को अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 8 हिंदुओं की मौत हो गई और 18 से ज़्यादा घायल हो गए।

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद फिरोज़ के रूप में प्रचारित किया है।
फैक्ट चेक:


वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें हादसे से जुड़ी द हिन्दू और द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे ट्रक ड्राइवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि “शांतिग्राम पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर महाराष्ट्र में पंजीकृत ट्रक के चालक भुवनेश को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक दिल्ली स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी एवीजी लॉजिस्टिक्स से जुड़ा है।

Source: X
इसके अलावा हमें X पर न्यूज़ एजेंसी IANS का भी एक पोस्ट मिला। जिसमें हासन में गणेश जुलूस दुर्घटना पर एसपी सुजीता एम.एस. के हवाले से बताया गया कि “…लगभग 18 से 20 लोग घायल हुए हैं और ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इस मामले का मुख्य आरोपी ड्राइवर भुवनेश है। दुर्घटना के पूरे दृश्य की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई यांत्रिक खराबी थी या अन्य कोई कारण था…”
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद फिरोज नहीं बल्कि भुवनेश है।

