फैक्ट चेक: राहुल गाँधी का डॉ. ज़ाकिर नायक से मुलाकात की तस्वीर एडिटेड है।

फैक्टचेक: राहुल गाँधी का डॉ. ज़ाकिर नायक से मुलाकात की तस्वीर एडिटेड है

Fact Check Fact Check hi Misleading

दावा: सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी और डॉ. ज़ाकिर नायक की तस्वीर वायरल है। वायरल तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब का हाल देखने के लिए राहुल गांधी नहीं गए, लेकिन डॉ. ज़ाकिर नायक को देखने मलेशिया चले गए।

वही एक इंस्टाग्राम यूज़र्स sanatni.hinduism ने तस्वीर शेयर का लिखा “पंजाब का हाल देखने के लिए पप्पू पंजाब नही गया मगर एक एड्स मरीज कों देखने के लिए मलेशिया चला गया..!!”

Link

इसके अलावा एक एक्स यूज़र Anuj Shukla ने इसी तस्वीर के साथ दावा किया कि “दूसरी पोस्ट है कड़ी निंदा वाली”

Link

फैक्ट चेक:

DFRAC टीम ने जाँच में पाया की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल में, यह तस्वीर राहुल गांधी और डॉ. ज़ाकिर नायक के मुलाक़ात की नहीं है।

Arabian Daily के फेसबुक पेज के पोस्ट के अनुसार यह तस्वीर 2023 में डॉ. ज़ाकिर नायक के ओमान स्थित Minister of Endowments and Religious Affairs से मुलाकात की है। इन तस्वीरों में डॉ. ज़ाकिर नायक सुल्तानशाही ओमान के ग्रैंड मुफ्ती, शेख अहमद अल खलीली के साथ मुलाक़ात की है।

Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ़ है कि राहुल गाँधी का डॉ. ज़ाकिर नायक से मुलाकात करने की तस्वीर एडिटेड है। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।