दावा:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग फ़िलिस्तीन के सपोर्ट में इजराइल के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूज़र्स इस वीडियो को क़तर में हो रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर कर रहे हैं।
एक एक्स यूज़र Mr,CooL ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “बिग ब्रेकिंग कतर में अमेरिका की नाजायज़ औलाद Israel 🇮🇱 के खिलाफ़ बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है जल्दी ही iran 🇮🇷 Turkey 🇹🇷 Lebanon 🇱🇧 Qatar 🇶🇦 और saudi 🇸🇦 इजराइल के खिलाफ़ बड़ा कदम उठा सकते हैं… wait and watch #IsraelTerorrist”

फैक्ट चेक:
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। जाँच के दौरान हमें यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूज़र official_.noor7 के इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। जिसे 22 मार्च 2024 को अपलोड किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि कतर में इजराइल के खिलाफ होने वाले वर्तमान विरोध प्रदर्शन से इसका कोई संबंध नहीं है। यह एक पुरानी वीडियो है जिसे हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया गया है।

निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ़ है कि क़तर में इजराइल के विरोध प्रदर्शन की वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

