नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद Gen-Z आंदोलन हुआ, जिसके बाद पीएम मोदी केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। नेपाल में अब नई सरकार के गठन की कोशिशें हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक सूचनाएं भी शेयर की जा रही हैं। एक वीडियो के साथ दावा किया गया है कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने उस न्यूज एंकर की पिटाई की, जो सरकार के समर्थन में फेक न्यूज दिखाता था।
दिव्या कुमारी नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए नेपाल के प्रख्यात टीवी न्यूज ऐंकर साहब से. यह नेपाली गोदी मीडिया का न्यूज़ चैनल का प्रमुख ‘एंकर’ जो सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज़ फैलाता था ,, छात्रों ने क्या हाल किया इसका देखें क्या हम भी गोदी मीडिया चैनलों के एंकरों का यह हाल देखेंगे???’

इस वीडियो को न्यूज एंकर की की पिटाई का बताते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह न्यूज एंकर की पिटाई का वीडियो नहीं है। दरअसल यह वीडियो नेपाल में बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पिटाई का है। इस वीडियो के साथ DNA खबर नामक नेपाली डिजिटल मीडिया संस्थान ने न्यूज कवर किया है। वीडियो के साथ नेपाली भाषा में कैप्शन दिया गया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘इस तरह उन्होंने विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर सड़क पर वाणिज्यिक बैंकों को लूटने वालों की पिटाई की।’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को नेपाल में बैंक में लूट के आरोपी का बताकर शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आरोपी से जब उसके घर के बारे में पूछती है, तो वह जयनगर-भारत बताता है। इसके बाद वह कहती है कि ‘तुम लोग नेपाल में आकर लूटपाट कर रहे हो।’ वीडियो में बातचीत से स्पष्ट हो रहा है कि यह किसी न्यूज एंकर की पिटाई का वीडियो नहीं है।
हालांकि हम स्वतंत्र रुप से यह नहीं कह सकते हैं कि यह वीडियो कब का है और कहां का है, लेकिन जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार यह वीडियो नेपाल में किसी न्यूज एंकर की पिटाई का नहीं है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो न्यूज एंकर की पिटाई का नहीं है। इस वीडियो को नेपाली डिजिटल मीडिया संस्थान और यूजर्स द्वारा बैंक में लूट करने वाले आरोपी की पिटाई का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

